Page Loader
नेपोटिज्म पर बोले 'मिर्जापुर' फेम दिव्येन्दु शर्मा, कहा- इसके अपने फायदे और नुकसान
नेपोटिज्म पर बोले दिव्येन्दु

नेपोटिज्म पर बोले 'मिर्जापुर' फेम दिव्येन्दु शर्मा, कहा- इसके अपने फायदे और नुकसान

Jul 11, 2022
09:07 pm

क्या है खबर?

कई अंडररेटेड किरदारों को निभाने के बाद दिव्येन्दु शर्मा वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में मुन्ना भइया का किरदार निभाकर घर-घर में छा गए। दिव्येन्दु भले ही चर्चा में मुन्ना भइया के किरदार के बाद आए, मगर वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में छोटे मगर दमदार किरदार निभा चुके हैं। वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिव्येन्दु ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अपने दिल की बात कही।

बयान

"रणबीर कपूर को पर्दे पर देखना किसी को बुरा नहीं लगेगा"

खबरों के मुताबिक 'ब्रह्मास्त्र' के प्रचार के दौरान दिव्येन्दु ने फिल्म इंडस्ट्री में परिवारवाद पर बात करते हुए कहा कि इसके अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं। इसकी वजह से कलाकार हमेशा एक स्कैनर के तले रहता है और लोग हमेशा उसपर नजर बनाए रहते हैं। दिव्येन्दु ने कहा, "यहां चुनाव का नहीं, प्रतिभा का सवाल है। जैसे, रणबीर कपूर को पर्दे पर देखना किसी को बुरा नहीं लगेगा, लेकिन अगर आप उनका सरनेम देखेंगे तो आप शक करने लगेंगे।"

परिचय

कौन हैं दिव्येन्दु शर्मा?

दिव्येन्दु ने 2011 की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। फिल्म में दिव्येन्दु ने कार्तिक आर्यन के दोस्त 'लिक्विड' की भूमिका निभाई थी। इसके बाद वह 'चश्मेबद्दूर', 'टॉयलेट एक प्रेमकथा', 'बत्ती गुल मीटर चालू' जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने दिव्येन्दु को नई शोहरत दिलाई और वह 'मुन्ना भइया' के रूप में पहचाने जाने लगे। वह हाल में आई सोनी लिव की सीरीज 'द साल्ट सिटी' में नजर आए हैं।

ब्रह्मास्त्र

'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे दिव्येन्दु

अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में दिव्येन्दु, साजन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस भूमिका के लिए 'मुन्ना त्रिपाठी' ने 55 लाख रुपये की फीस ली है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नारार्जुना जैसे सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म तीन भागों में आएगी। निर्माता इसे भारत की पहली अपनी यूनिवर्स बता रहे हैं, जिसे 'ऐस्ट्रावर्स' के नाम से जाना जाएगा। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर बात करते हुए दिव्येन्दु ने बताया कि अपनी पत्नी आकांक्षा से उन्हें पहली नजर में प्यार हो गया था, लेकिन उन्हें इसका इजहार करने में 6-7 साल लग गए। दिव्येंदु और आकांक्षा ने 2012 में शादी की थी।

नेपोटिज्म

लंबे समय से हो रही है नेपोटिज्म पर बहस

बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस लंबे समय से हो रही है। खासकर, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद इस विवाद ने काफी तूल पकड़ा और जनता कई फिल्मी सितारों को कटघरे में ले आई। आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, कपूर फैमिली, सोनम कपूर जैसे सितारों को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। वहीं फिल्ममेकर करण जौहर को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के लिए ट्विटर पर खूब खरी खोटी सुनाई गई और उनकी फिल्मों के बहिष्कार की मांग उठी।