मिमोह चक्रवर्ती बोले- मेरी डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने के बाद टूट गए थे पिता मिथुन चक्रवर्ती
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह चक्रवर्ती इन दिनों अपनी फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' को लेकर सुर्खियों में थे।
2008 में फिल्म 'जिमी' से अपने सफर की शुरुआत करने वाले मिमोह की पहली फिल्म ही असफल रही थी।
ऐसे में डेब्यू फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर ढेर होने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे इसका असर उनके माता-पिता पर पड़ा और वे टूट गए।
विस्तार
फिल्म का रिव्यू पढ़कर दुखी हुए थे मिमोह
सिद्धार्थ कन्नन के साथ चैट शो में बातचीत करते हुए मिमोह ने बताया कि 'जिमी' की रिलीज के बाद उनका परिवार भावनात्मक रूप से कठिन समय से गुजर रहा था।
इस दौरान एक कॉमेडी शो ने उनकी मां का मजाक बनाया था, जिससे वह काफी नाराज हो गए थे।
उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि मैं जिमी का एक रिव्यू पढ़कर दुखी हो गया था क्योंकि उसमें लिखा था कि मिमोह जूनियर कलाकार होने के लिए भी फिट नहीं हैं।"
विस्तार
मां पर कॉमेडी करने से भड़क गए थे मिमोह
मिमोह ने कहा, "एक कॉमेडी शो था जहां किसी ने कहा कि मिमोह की फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है कि योगिता की योग्यता में समस्या हो गई है।"
इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, "मेरी मां के बारे में मत बोलो। मेरे पिता इंडस्ट्री से हैं, वह एक लेजेंड हैं। मां ने आपका क्या बिगाड़ा है? मैंने कहा कि आप मेरा मजाक उड़ा सकते हैं, आप मेरे पिता पर भी हंस सकते हैं, लेकिन मेरी मां क्यों?"
विस्तार
फिल्म फ्लॉप होने पर रोए थे सभी- मिमोह
जब मिमोह से सवाल किया गया कि क्या उनकी पहली ही फिल्म 'जिमी' के असफल हो जाने के बाद उनके माता-पिता कभी रोए थे?
इस पर मिमोह ने हां में जवाब देते हुए कहा, "मां, मैं और डैड, हम सब रोए थे। इसके बाद हम सभी को ब्रेकडाउन हो गया था। अब मैं सिर्फ इसके बारे में बात कर रहा हूं, लेकिन उस समय यह हमारे लिए बहुत ही दुख देने वाला पल था।
विस्तार
इन फिल्मों का रहे हिस्सा
'जिमी' के बाद मिमोह 'हॉन्टेड 3-डी' और 'एनिमी' जैसी फिल्मों में नजर आए, लेकिन किसी से भी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में असफल रहे।
अब हाल ही में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा के साथ फिल्म ''जोगीरा सारा रा रा' में नजर आए थे, जिसमें लल्लू के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया।
लल्लू बन मिमोह न सिर्फ दर्शकों की तारीफ बटोरने में सफल रहे बल्कि समीक्षकों ने भी उनके अभिनय को सराहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मिमोह ने छोटे पर्दे के मशहूर शो 'अनुपमा' में नजर आ रही अभिनेत्री मदालसा शर्मा से शादी की है। दोनों के परिवारों में दोस्ती थी, जो रिश्तेदारी में बदल गई। इस साल दोनों की शादी को 5 साल पूरे हो जाएंगे।