
पाकिस्तान में परफॉर्मेंस को लेकर सवाल पूछे जाने पर भड़के मीका सिंह, पत्रकार से किया झगड़ा
क्या है खबर?
मीका सिंह का एक पत्रकार के साथ झगड़ा करने का मामला बुधवार को सामने आया है।
मीका ने पत्रकार के साथ मौखिक रूप से उस समय झगड़ा किया जब जर्नलिस्ट ने सिंगर से उनके हाल ही में पाकिस्तान में प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म करने को लेकर सवाल उठाए।
मालूम हो पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉई (FWICE) ने मीका पर बैन लगा दिया था। हालांकि माफी मांगने के बाद FWICE ने प्रतिबंध हटा दिया है।
कारण
आइये जानते हैं कि मीका के पाकिस्तान परफॉर्मेंस की क्यों हुई थी चौतरफा आलोचना
मीका उस समय कराची में परफॉर्म करने गए थे जब भारत सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे के अधिकार को हटा देने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था।
मीका ने 8 अगस्त को परफॉर्म किया था जिसके बाद उन्हें चौतरफा आलोचना का शिकार झेलना पड़ा।
इसके बाद FWICE ने उन पर बैन लगा दिया था।
इसके साथ ही मीका से जुड़े प्रोडक्शन हाउस, म्युजिक कंपनी और उनके सभी एसोसिएशन का भी बहिष्कार किया गया था।
निर्णय
मीका को लगा प्रतिबंध हटा
अब मीका को बुधवार को FWICE द्वारा राहत दे दी गई है।
फिल्म बॉडी के मुख्य सलाहकार और फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कहा, "मीका के पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद हम सदमे थे और वह भी उस समय जब भारत में पाकिस्तान की वजह से खून बह रहा है।"
आगे कहा, "भारतीय कलाकारों के इस तरह के रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम मीका पर बैन लगाने के सर्कुलर को वापस ले रहे हैं।"
माफी
मीका ने माना, समय गलत था
पाकिस्तान पर परफॉर्मेंस देने को लेकर मीका ने माफी मांग ली है। मीका ने कहा कि उन्हें पता है कि समय गलत था।
मीका ने अपनी सफाई में कहा, "यह कमिटमेंट बहुत पहले साइन किया गया था। समय गलत था, मैं वहां चला गया वह भी उस समय जब अनुच्छेद 370 को हटाया ही गया था। मैंने फेडरेशन को कहा है कि यह मेरी गलती थी। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं।"
जवाब
सरकार द्वारा वीजा जारी करने के बाद ही गया था पाकिस्तान- मीका
हालांकि, बुधवार को आयोजित हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीका इरिटेट हो गए।
इस प्रेस वार्ता में जब मीका से एक पत्रकार ने सवाल किया कि वह पाकिस्तान क्यों गए थे? तो इसके जवाब में मीका ने कहा, "मैं वहां तभी गया जब सरकार ने मुझे वीसा जारी किया था।"
इतना ही नहीं मीका ने यह भी कहा कि यह सब सिर्फ उनकी छवि धूमिल और उनके नाम से पब्लिसिटी हासिल करने के प्रयास हैं।
बयान
मीका ने उन कलाकारों की याद दिलाई जो पाकिस्तान में कर चुके हैं परफॉर्म
मीका ने आगे कहा, "कोई आवाज नहीं उठाता जब दूसरे कलाकार परफॉर्म करते हैं। दो महीने पहले नेहा कक्कड़ और आतिफ असलम ने पाकिस्तान में परफॉर्म किया था। तब आपने कुछ क्यों नहीं कहा? उसके पहले सोनू निगम और आतिफ ने भी परफॉर्म किया था।"
ट्विटर पोस्ट
बैन हटने के बाद मीका ने कहा 'जय हिंद'
Hey guys I’m very happy to announce that After meeting the #FWICE officials They have revoked the ban . I’m grateful to all .. Jai hind ... pic.twitter.com/b1sci3jEPi
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 21, 2019
जानकारी
'भारत माता की जय' कहते शेयर की थी क्लिप
वहीं, कुछ दिन पहले मीका ने राष्ट्र की तरफ अपना प्यार दर्शाया था। दरअसल, वह अटारी वाघा बॉर्डर में 'भारत माता की जय' कहते दिखाई दिए थे। इसकी क्लिप उन्होंने खुद शेयर की थी। यह क्लिप पाकिस्तान में शो के बाद शेयर की गई थी।
ट्विटर पोस्ट
मीका सिंह का ट्वीट
Bharat Mata ki Jai! Thank you everyone for such a warm welcome. Happy Independence Day once again and salute to our jawans. They aren’t able to celebrate any festival, all to make our lives better. Jai hind.. pic.twitter.com/cY7lQx7VUw
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 15, 2019