Page Loader
54वें IFFI गोवा में सत्यजीत रे लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित होंगे हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस
मिशेल डॉगलस को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिलेगा सत्यजीत रे लाइफटाइम पुरस्कार

54वें IFFI गोवा में सत्यजीत रे लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित होंगे हॉलीवुड स्टार माइकल डगलस

Oct 13, 2023
02:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) जल्द ही शुरू होने वाला है, जिसकी तारीखों की घोषणा कुछ ही समय पहले हुई हैं। यह फिल्म महोत्सव का 54वां संस्करण है, जिसका आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने घोषणा की है कि इस साल होने वाले IFFI में हॉलीवुड अभिनेता और जाने-माने निर्माता माइकल डगलस को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार' से नवाजा जाएगा।

ऐलान

विदेशी अभिनेता और निर्माता का भारत में स्वागत करने को तैयार अनुराग

अनुराग ने एक्स (टि्वटर) पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि महान हॉलीवुड अभिनेता और निर्माता माइकल डगलस को 54वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे एक्सीलेंस इन फिल्म लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।' उन्होंने लिखा, 'हमारे देश (भारत) के प्रति उनका गहरा प्रेम जगजाहिर है। हम दक्षिण एशिया के सबसे प्रमुख फिल्म महोत्सव में उनके साथ-साथ, उनकी पत्नी कैथरीन जेटा जोन्स और उनके बेटे का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अनुराग का पोस्ट

शुरुआत

1999 से दिया जा रहा ये पुरस्कार

1999 में IFFI के 30वें संस्करण से यह लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शुरू हुआ था। उन हस्तियों को यह सम्मान मिलता है, जिन्होंने सिनेमा में अपना अहम योगदान दिया है और अपने असाधारण योगदान से सिनेमा की दुनिया को समृद्ध किया है। पहले इस पुरस्कार को IFFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के नाम से जाना जाता था। 2021 में सत्यजीत रे की याद में उनकी 100वीं जयंती के मौके पर इसका नाम बदलकर IFFI सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार कर दिया गया।

सम्मान

कई बड़े पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं डगलस

अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता डगलस 2 ऑस्कर पुरस्कार, 5 गोल्डन ग्लोब पुरस्कार, 3 एमी पुरस्कार, सेसिल बी. डेमिल पुरस्कार और AFI लाइफ अचीवमेंट पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीत चुके हैं। डगलस न सिर्फ अपने दमदार अभिनय, बल्कि बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने 'चाइना सिंड्राेम' से लेकर 'रोमांसिंग द स्टोन' तक कई सुपर-डुपरहिट फिल्में बनाई हैं। दूसरी ओर' ट्रैफिक' और 'वंडर बॉयज' जैसी तमाम फिल्मों से डगलस ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।

स्थापना

1952 में शुरू हुआ था IIFI

IIFI 1952 में स्थापित किया गया था। यह एशिया के सबसे महत्वपूर्ण फिल्म महोत्सवों में से एक है, जिसका आयोजन हर साल गोवा में होता है। इस महोउत्सव का संचालन सूचना और प्रसारण मंत्रालय, फिल्म समारोह निदेशालय और गोवा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाता है। IIFI का मकसद दुनियाभर के सिनेमाघरों को फिल्म कला की उत्कृष्टता को प्रस्तुत करने के लिए एक साझा मंच प्रदान करना और लोगों के बीच दोस्ती व सहयोग को बढ़ावा देना है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

वेनिस फिल्म फेस्टिवल दुनिया का सबसे पुराना फिल्म महोत्सव है। इसकी स्थापना अगस्त 1932 में वेनिस (इटली) में हुई थी। इसका आयोजन हर साल वेनिस शहर में होता है।' कांन्स और बर्लिन फिल्म फेस्टिवल भी दुनियाभर के बड़े और लोकप्रिय फिल्म महोत्सवों में शामिल हैं।