आमिर को थी भाई का करियर बनाने की चिंता, काजोल ने दिखाया ठेंगा; निर्देशक का खुलासा
ट्विंकल खन्ना ने कई फिल्में कीं। 'मेला' में भी उनकी अदाकारी को सराहा गया था। वो बात अलग है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। फिल्म के हीरो आमिर खान थे, लेकिन टि्वंकल इसके लिए पहली पसंद नहीं थीं। फिल्म के लिए पहले काजोल से संपर्क किया गया था। हाल ही में फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने कई खुलासे किए। उनके मुताबिक, काजोल ने आमिर के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था।
काजोल ने फिल्म के लिए नहीं भारी हामी
लहरन रेट्रो से धर्मेश ने कहा, "मैंने काजोल से 'मेला' के लिए बात की थी, लेकिन वह आमिर के साथ काम करने को लेकर सहज और आश्वस्त नहीं थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने आमिर के साथ फिल्म 'फना' की थी।" उन्होंने कहा, "वह एक टेक में शॉट फाइनल करने वाली अभिनेत्री हैं और आमिर एक ही सीन के कई टेक लेते हैं, वहीं ऐसा करना काजोल की शान के खिलाफ था। इसी चीज से काजोल को खासी आपत्ति थी।"
आमिर पर थी भाई का करियर संवारने की धुन सवार- धर्मेंद्र
निर्देशक बोले, "काजोल के बाद यह फिल्म टि्वंकल की झोली में गई, जिन्ह सरेआम इस फिल्म का मजाक उड़ाते देखा जा चुका है।" उन्होंने कहा, "आमिर अपने भाई फैसल खान का करियर फिर पटरी पर लाना चाहते थे। उनका पूरा ध्यान इसी पर था। फिल्म की गुणवत्ता के प्रति वह उतने प्रतिबद्ध नहीं थे, जितना वह आमतौर पर होते हैं। मैं 'मेला' नहीं करना चाहता था। मैंने पहले ना ही कहा था, लेकिन आमिर को फैसल का करियर संवारना था।"
न्यूजबाइट्स प्लस
फैसल ने 1969 में फिल्म 'प्यार का मौसम' से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में कदम रखा था। 'मेला' के बाद उनका बॉलीवुड करियर ठप्प हो गया। आमिर ने भी उनसे कहा था कि वह एक्टर बनने के लायक नहीं, इसलिए कुछ और काम तलाश लें।
आमिर ने की अश्लील दृश्य फिल्माने की जिद
धर्मेश ने कहा, "मैंने अपनी मां की जिद पर 'मेला' के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली, लेकिन मुझे इसके लिए खूब आलोचनाएं सुननी पड़ीं।" निर्देशक बोले, "फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर कुछ ऐसे दृश्य करने पर जोर डाल रहे थे, जो उनकी छवि के एकदम खिलाफ थे। उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'डंब एंड डम्बर' में एक सीन देखा था, जो उन्होंने मुझे 'मेला' में डालने को कहा। मैंने उनसे कहा कि कौन विश्वास करेगा कि यह आमिर खान का सीक्वेंस है?"
जीवन में पहली बार मैं सेट पर रोया- धर्मेश
धर्मेश बोले, "आप भराेसा नहीं करेंगे, लेकिन जॉनी लीवर के साथ फिल्म में 'यूरिन थेरेपी सीक्वेंस' आमिर की ही देन है। अपने जीवन में पहली बार मैं सेट पर रोया। बडे भारी दिल से मैंने वो सीक्वेंस शूट किया,क्योंकि मैं अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध था।" निर्देशक ने कहा, "जहां आमिर ने अगले ही साल 'लगान' और 'दिल चाहता है' जैसी हिट फिल्में देकर इस असफलता की भरपाई कर ली, वहीं 'मेला' ने फैसल के बॉलीवुड सपने खत्म कर दिए।"
'मेला' में पहली बार दिखी थी आमिर-ट्विंकल की जोड़ी
18 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'मेला' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म को समीक्षकों ने नकार दिया था। फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई, लेकिन चर्चा में खूब रही। इसमें पहली बार आमिर-ट्विंकल की जोड़ी देखी गई थी।