Page Loader
बिग बॉस 16: अर्चना गौतम के लिए पक्षपात करते हैं बिग बॉस- स्टैन
क्या अर्चना के लिए भेदभाव करते हैं बिग बॉस?

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम के लिए पक्षपात करते हैं बिग बॉस- स्टैन

Jan 05, 2023
12:53 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 16' के घर में प्रतिभागियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हर हफ्ते कोई न कोई दो सदस्य अपने झगड़े के लिए चर्चा में रहते हैं। ऐसा लगता है इस हफ्ते यह चर्चा एमसी स्टैन और अर्चना गौतम की रहने वाली है। बीते एपिसोड में दोनों घरवालों के बीच जमकर बहसबाजी और झगड़ा देखने को मिला। इसके बाद शिव ठाकरे और साजिद खान ने भी बिग बॉस पर अर्चना के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया।

पक्षपात

साजिद, शिव और स्टैन ने बिग बॉस पर लगाया पक्षपात का आरोप

अर्चना से झगड़े के बाद स्टैन ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। वह बिग बॉस के घर से बाहर जाने की जिद करने लगे। स्टैन ने कहा कि बिग बॉस हमेशा अर्चना का पक्ष लेते हैं। इसपर शिव ठाकरे ने भी हामी भरी। उन्होंने कहा, "अगर अर्चना की गलती होती है तो वह बैलेंस कर दी जाती है मगर हमारी गलती ऊपर लाई जाती है।" साजिद ने भी कहा कि वह शुरू से यही बात कह रहे हैं।

अर्चना

फूट-फूटकर रोईं अर्चना

उधर अर्चना भी सौंदर्या से कहती हैं कि शिव उनसे तबसे गुस्सा हैं जबसे उन्होंने सौंदर्या के बेहतर कप्तान होने की बात कही है। वह रोने लगती हैं और कहती हैं कि वह ये सब नहीं झेल सकतीं। वह ऐसी नहीं थीं, इन लोगों ने उन्हें ऐसा बना दिया है। अर्चना फूट-फूटकर रोईं और बताया कि जब परिस्थितियां खराब थीं तब उनकी मां ने उनके पिता के ऊपर उन्हें चुना था।

झगड़ा

स्टैन और अर्चना के बीच हुआ जमकर झगड़ा

शो में अर्चना गौतम और स्टैन के बीच हुई जमकर लड़ाई हुई थी। दोनों एक-दूसरे के मां-बाप को भी घसीट लाए। उनके बीच झगड़ा घर में झाड़ू न लगाने को लेकर हुआ था, जो कि कप्तानी टास्क के दौरान हद से ज्यादा बढ़ गया। स्टैन ने बिग बॉस के घर से जाने की रट लगाई तो इस पर साजिद ने कहा कि जाकर एक झापड़ लगा दे, फिर तू आउट हो जाएगा। यह सुनकर स्टैन, अर्चना को मारने दौड़ पड़े।

कप्तान

दूसरी बार कप्तान बने अब्दु रोजिक

लड़ाई-झगड़ों से इतर बिग बॉस में इस हफ्ते के लिए अब्दु रोजिक को कप्तान चुना गया है। घर का नया कप्तान बनने की दावेदारी एमसी स्टैन, अब्दु रोजिक, निमृत कौर आहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी के हाथो में थी। अंत में केवल अब्दु और प्रियंका के बीच जंग देखने को मिली। कप्तानी के टास्क को जीतकर अब्दु दूसरी बार घर के कप्तान बने हैं। दर्शकों का मानना है कि यह टास्क अब्दु को कप्तान बनाने के लिए ही सुनियोजित था।

पोल

बिग बॉस में आपका पसंदीदा प्रतिभागी कौन है?