
'मास्टर' की क्लिप्स हुई थी लीक, मेकर्स ने डिजिटल कंपनी से मांगा 25 करोड़ रुपये मुआवजा
क्या है खबर?
अभिनेता विजय के अभिनय से सजी तमिल फिल्म 'मास्टर' को दर्शकों और समीक्षकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। कोरोना वायरस के बावजूद फैंस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
हालांकि, फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले ही इसकी कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी। जिस कंपनी ने यह काम किया था अब उसकी पहचान हो चुकी है और मेकर्स ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
मुआवजा
मेकर्स ने की 25 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग
फिल्म की क्लिप्स लीक होने की वजह से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, अब मेकर्स ने यह काम करने वाली कंपनी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए उनसे 25 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है।
कहा जा रहा है कि मेकर्स ने डिजिटल कंपनी के साथ ही उसमें काम करने वाले एक शख्स के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है, जिसके जरिए वीडियो लीक करने का आरोप है।
जानकारी
विदेश भेजने के लिए कंपनी को दी थी कॉपी
मेकर्स ने एक डिजिटल कंपनी को फिल्म की एक कॉपी विदेश भेजने के लिए दी थी। लेकिन इसी दौरान कंपनी के एक कर्मचारी ने फिल्म से कुछ क्लिप्स रिलीज से पहले ही लीक कर दिए।
कारोबार
100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है फिल्म
गौरतलब है कि 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने निर्देशित किया है।
फिल्म की कहानी भवानी नाम के एक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपने पिता के दुश्मनों को उसके परिवार को जलाकर मारते हुए देखा था। जो बाद में उन लोगों से बदला लेने पहुंचता है।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखे ये कलाकार
फिल्म में विजय सेतुपति, मालविका मोहनन, शांतनु भाग्यराज, एंड्रिया जेरेमिया और अर्जुन दास जैसे सितारे भी अहम किरदारो में दिखे हैं।
पहले यह फिल्म 9 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म का काम वक्त पर पूरा नहीं हो पाया। इसे तेलुगु, कन्नड़ और मलायलम भाषाओं में डब भी किया गया है।
फिल्म की शूटिंग दिल्ली, कर्नाटक और चेन्नई की लोकेशन्स में पूरी की गई है।