मुश्किलों में फंसी शाहरुख खान की वेब सीरीज 'बेताल', लगा कहानी चुराने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनी वेब सीरीज 'बेताल' को लेकर पिछले कुछ वक्त से काफी चर्चा बनी हुई है।
24 मई को इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज भी किया जा चुका है।
वहीं पहले ही एपिसोड से इस सीरीज ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है। इसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इसी बीच अब खबर आई है शाहरुख की यह वेब सीरीज मुश्किलों में फंस गई है।
आरोप
मराठी लेखकों ने लगाया कहानी चुराने का आरोप
दरअसल, अब दो मराठी लेखकों ने दावा किया है कि 'बेताल' के निर्माताओं ने उनकी कहानी को चुराया है।
मराठी राइटर्स समीर वाडेकर और महेश गोस्वामी ने कहा है कि उन्होंने अपनी 'वेताल' के लिए ऐसी ही कहानी लिखी थी। जिसे वह पहले ही स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन से रजिस्टर भी करवा चुके थे।
समीर और महेश के मुताबिक वह इस मामले पर राइटर्स एसोसिएशन मे शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं।
कॉपी
सीन्स भी किए हुए हैं हूबहू कॉपी
समीर वाडेकर ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरे एक दोस्त ने 8 मई को मुझे इस वेब सीरीज का ट्रेलर भेजा। मैं यह देखकर हैरान रह गया कि बेताल और वेताल की कहानी कितनी मेल खाती है। ट्रेलर में 13 सीन्स हूबहू कॉपी किए हुए थे।"
उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद मेरे एक वकील दोस्त ने मुझे इस मामले पर लीगल एक्शन लेने की सलाह दी।"
रजिस्ट्रेशन
2018 में ही करवा ली थी स्क्रिप्ट रजिस्टर
समीर ने आगे कहा, "हमने इसके कॉपीराइट्स 2015 में लिए थे और मार्च 2018 में हमने स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन से इस स्क्रिप्ट को रजिस्टर करवा लिया था।"
उन्होंने बताया, "हमने इस बारे में कभी भी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ संपर्क नहीं किया। हम नहीं जानते कि यह कहानी कैसे उनके पास पहुंची।"
दोनों ही राइटर्स का कहना है कि वह इस फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर चुके थे।
जानकारी
लेखक कर सकते हैं मुआवजे की मांग
बॉम्बे हाई कोर्ट में मामले पर सुनवाई चल रही है। हालांकि, कोर्ट ने 'बेताल' पर रोक नहीं लगाई है। लेकिन उनका कहना है कि अगर मराठी राइटर्स को इसके सीन्स में कोई समानता दिखती है तो वह निर्माताओं से मुआवजे की मांग कर सकते हैं।
कहानी
ऐसी है 'बेताल' की कहानी
करीब एक सप्ताह पहले ही इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसके बाद से ही दर्शकों में इसके लिए उत्सुकता बढ़ गई।
सीरीज में एक आदिवासी गांव की कहानी दिखाई गई है। जहां एक गुफा है, जिसमें बेताल रहता है। गांव वाले हर हाल में इसे शांत रखना चाहते हैं।
ट्रेलर ने दर्शकों के मन में कई सवाल छोड़ दिए थे।
इस सीरीज में विनीत कुमार और अहाना कुमरा जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं।