
इलाहाबाद हाई कोर्ट में 'आदिपुरुष' के खिलाफ याचिका, मनोज मुंतशिर के संवादों को बताया 'घटिया'
क्या है खबर?
ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' एक तरफ जहां लोगों की नाराजगी का सामना कर रही है, वहीं इसकी कानूनी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं।
फिल्म के रिलीज के दिन ही दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म को प्रतिबंधित करने के लिए एक याचिका दायर की गई थी।
अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिल्म के आपत्तिजनक संवाद और किरदारों के चित्रण की शिकायत की गई है। याचिका में लेखक मनोज मुंतशिर पर भी आरोप लगाए गए हैं।
खबर
मुंतशिर को प्रतिवादी बनाने की मांग
पिछले साल दिसंबर में इलाहाबाद हाई कोर्ट में फिल्म की रिलीज पर रोक के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप तिवारी और बंदना कुमार ने यह याचिका दायर की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब इस याचिका में संशोधन के लिए आवेदन दिया गया है।
संशोधित याचिका में मुंतशिर द्वारा लिखे गए संवादों को बेतुके और गंदे बताया गया है। मामले में मुंतशिर को प्रतिवादी बनाने की भी अपील की गई है।
याचिका
मुंतशिर ने सनातन संस्कृति पर किया है हमला- याचिका
संशोधित याचिका में कहा गया है, "मनोज मुंतशिर ने सबसे पुरानी सभ्यता की समृद्ध संस्कृति, सनातन संस्कृति पर हमला किया है। फिल्म के संवाद लिखने हुए उन्होंने हमारे देवताओं की भाषा को खराब किया है। उन्होंने हमारे देवों के चरित्र को क्षति पहुंचाई है। शुक्ला ने बेहद आपत्तिजनक, निम्नस्तर के और घटिया संवाद लिखे हैं। महर्षि वाल्मिकी और तुलसीदास जैसे लेखकों द्वारा वर्णित छवि के विरुद्ध जाकर उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।"
आपत्तिजनक
फजीहत के बाद बदले गए आपत्तिजनक संवाद
फिल्म में कई दृश्य और संवाद हैं जो दर्शकों के गले नहीं उतर रहे। सौम्य और सरल राम का चित्रण फिल्म में गुस्से से भरपूर है। सीता के कॉस्ट्यूम से भी दर्शक नाराज हैं।
फिल्म में भगवान हनुमान के "जलेगी तेरे बाप की" वाले संवाद के कारण सोशल मीडिया पर फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर और ओम राउत पर लोगों का गुस्सा नजर आ रहा है।
चौतरफा फजीहत के बाद इस संवाद को बदल दिया गया है।
फिल्म
16 जून को आई थी फिल्म
निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून को रिलीज हुई थी।
फिल्म में प्रभास ने श्री राम, कृति सैनन में सीता, सनी सिंह ने लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।
यूं तो यह फिल्म VFX से भरपूर है, लेकिन यह बचकाने VFX के कारण इसकी और किरकिरी हो रही है।
आम लोगों से लेकर मशहूर हस्तियां तक इस फिल्म की आलोचना कर चुकी हैं।