
'द फैमिली मैन 2' के साथ लौटे मनोज बाजपेयी, रिलीज डेट का किया ऐलान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी की मुख्य अदाकारी वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' ने दर्शकों के बीच अपार सफलता हासिल की। अब काफी वक्त से इसके दूसरे सीजन को लेकर चर्चा चल रही है।
हालांकि, आज अमेजन प्राइम वीडियो ने इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसी के साथ अमेजन प्राइम ने अपने एक ट्वीट में सीरीज का 27 सेकंड का एक टीजर भी जारी किया है।
टीजर
टीजर ने बढ़ाई उत्सुकता
टीजर में मनोज गंभीर लुक में खड़े हैं। उनके पीछे लगे वाइट बोर्ड पर किसी केस से जुड़े लोगों की तस्वीरें लगी हुई हैं। जबकि इसी बोर्ड पर समंता रुद अक्कीनेनी का साइड लुक भी दिख रहा है।
इसे पोस्ट करते हुए अमेजन प्राइम ने कैप्शन में लिखा, 'श्रीकांत मिशन के पीछे और विलेन श्रीकांत के पीछे!'
अब इस टीजर ने काफी उत्सुकता बढ़ा दी है।
यह सीरीज इसी साल 12 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए 'द फैमिली मैन 2' का टीजर
Srikant mission ke peeche aur villain Srikant ke peeche!#TheFamilyManOnPrime, February 12! @SrikantTFM @BajpayeeManoj @Samanthaprabhu2 @Priyamani6 @sharibhashmi @shreya_dhan13 @rajndk @Suparn @hinduja_sunny @DarshanKumaar @SharadK7 @vedantsinha411 @RavindraVijay1 @mimegopi pic.twitter.com/NpQWXhq7ET
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) January 7, 2021
नया पोस्टर
कुछ दिन पहले जारी हुआ था नया पोस्टर
मनोज बाजपेयी ने भी इसी टीजर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'चेहरे के पीछे चेहरा, राज है इसमें गहरा।'
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेजन प्राइम ने 'द फैमिली मैन सीजन 2' का नया पोस्टर जारी किया था। जिसमें एक टाइम बॉम्ब दिख रहा था। इस पर 2021 लिखा हुआ था। हालांकि, इसके बाद से ही खबरें आने लगी थीं कि यह फरवरी में रिलीज हो सकती है।
कहानी
'द फैमिली मैन' में दिखाई गई है कहानी
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, श्रीकांत तिवारी नाम ने एक मध्यम वर्गीय शख्स और खुफिया जांच एजेंसी में स्पेशल एजेंट के रूप में काम करते दिखे।
वह देश की रक्षा करते हुए अपनी बिगड़ती शादीशुदा जिंदगी को भी किसी तरह ठीक करने की कोशिश करते दिखते हैं। इसमें उन्हें देश के साथ अपनी पारिवारिक जिंदगी में भी संतुलन बनाए रखने का प्रयास करना है।
ये कहानी एक मिडिल क्लास परिवार के शख्स और देश के सबसे बेहतरीन जासूस की है।
कास्ट
दूसरे सीजन में जुड़ेंगे नए कलाकार
'द फैमिली मैन 2' की स्टार कास्ट की बात करें तो इस बार कई नए कलाकार भी इसमें देखने को मिलेंगे। दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अदाकारा सामंथा अक्किनेनी भी इस सीरीज का हिस्सा बन गई हैं। जबकि विलेन के रूप में भी कई कलाकार दिखने वाले हैं।
इनके अलावा इसमें प्रियामणि, शारीब हाशमी, दर्शन कुमार, शरद केलकर, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और महक ठाकुर जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।