
मनोज बाजपेयी बोले- मैं बेहद आकर्षक, पर निर्देशक दिमाग ना लगाएं तो मेरा क्या कसूर?
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दम पर अपनी एक खास पहचान बनाई। उन्हीं में से एक हैं अभिनेता मनाेज बाजपेयी, जो अपनी उम्दा अदाकारी से बड़े-बड़े सितारों को फेल कर गए। हालांकि, अपने करियर के शुरुआती दिनों में और आज भी उन्हें अपने चेहरे या कहें शक्ल-सूरत की वजह से खूब आलोचना और भेदभाव का सामना करना पड़ता है। हाल ही में मनोज ने इस पर खुलकर बात की। आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
दो टूक
मनोज ने कहा- निर्देशक दिमाग का ठीक से इस्तेमाल नहीं करते
मनोज ने एक इंटरव्यू में कहा था कि निर्माता-निर्देशक उन्हें हमेशा गरीबों वाले किरदार देते हैं। उन्हें एक अमीर आदमी के रूप में पर्दे पर दिखाने की किसी की हिम्मत नहीं होती। अब न्यूज 18 से बातचीत में इस पर मनोज ने कहा, "बॉलीवुड में रूप-रंग के आधार पर कलाकारों को एक खांचे में फिट कर दिया जाता है। ये निर्देशकों के दिमाग की सीमा है। अगर वो लोग दिमाग ठीक से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो मैं क्या कर लूंगा?"
सवाल
कभी भगवान को देखा है?- मनोज
मनोज कहते हैं, "ये चीजें कभी नहीं बदलने वाली। कैलेंडर में जो भगवान होते हैं, कलाकारों को वो लोग उसी रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन क्या उन्होंने देखा है कि भगवान कैसा दिखता है? नहीं।" हालांकि, अभिनेता मानते हैं कि वो किसी फिल्म निर्माता के नजरिए से प्रभावित होने वालों इंसानों में से नहीं हैं। दरअसल, उन्होंने कभी भी आत्म-संदेह को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। बातचीत में मनोज ने खुद को सेक्सी भी बताया।
आत्मविश्वास
"मेरी नजर में तो मैं सबसे सेक्सी"
मनाेज ने कहा, "मेरी नजर में तो मैं सबसे सेक्सी हूं, लेकिन निर्देशक रूढ़िवादिता से इतने बंधे हुए हैं कि उन्हें लगता है कि मेरे जैसा इंसान सिर्फ खलनायक की भूमिकाएं ही निभा सकता है। हालांकि, मेरे बारे में मुझे उनके इस तरह के विचार अपमानजनक नहीं लगते, बल्कि, मैं उन पर और फिल्मों और अभिनेताओं को देखने की उनकी सीमित क्षमता पर उल्टा हंसता हूं। मैं वाकई बहुत सेक्सी लगता हूं। बस उन्हें मुझमें वो कामुकता नजर नहीं आती।"
निशाना
फिल्म समीक्षकों पर भी कसा तंज
अभिनेता ने फिल्म उद्योग के कामकाज पर भी चर्चा की। वो बोले, "ये व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है। पतन उसी क्षण शुरू हो गया था, जब लोगों ने बॉक्स-ऑफिस को राजा और भगवान मानना शुरू कर दिया। इसी के साथ अलग-अलग मंचों पर कुछ बेहतरीन फिल्म समीक्षक उभर आए। मैं उन्हें 'ज्ञाता' कहता हूं, जिनकी सभी बॉक्स-ऑफिस भविष्यवाणियां हमेशा गलत साबित हुई हैं।" मनोज इन दिनों दुनियाभर में वाहवाही लूट चुकी फिल्म 'जुगनुमा' को लेकर सुर्खियों में हैं।