Page Loader
करण जौहर की पार्टी में ड्रग इस्तेमाल का आरोप, राजनेता ने NCB में की शिकायत

करण जौहर की पार्टी में ड्रग इस्तेमाल का आरोप, राजनेता ने NCB में की शिकायत

Sep 16, 2020
03:40 pm

क्या है खबर?

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर संसद तक बहस शुरु हो चुकी है। कई बॉलीवुड हस्तियों पर ड्रग्स का इस्तेमाल करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इसी बीच अब शिरोमण अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर की हाउस पार्टी के एक वीडियो पर निशाना साधा है। उन्होंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि यह एक ड्रग पार्टी का वीडियो था।

जानकारी

वीडियो में क्या है?

दरअसल, करण ने यह वीडियो 28 जुलाई, 2019 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इसमें कई बड़े एक्टर्स करण के घर में दिखाई दे रहे हैं। तभी से आरोप लग रहे हैं कि इस पार्टी में इन एक्टर्स ने ड्रग्स ली हुई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए करण की पार्टी का वीडियो

मुलाकात

सिरसा ने की NCB के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात

सिरसा ने NCB से इस वीडियो की जांच करने के लिए कहा है। उनका कहना है एजेंसी को पता लगाना चाहिए कि क्या यह ड्रग पार्टी चल रही थी। सिरसा ने NCB में दर्ज करवाई अपनी शिकायत के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने आज दिल्ली में BSF हेडक्वाटर में NCB के प्रमुख श्री राकेश अस्थाना से मुलाकात की। मुंबई में फिल्म निर्माता करण जौहर के आवास पर हुई पार्टी की जांच और कार्रवाई के लिए शिकायत दी।'

स्क्रीनशॉट्स

सिरसा ने शेयर किए शिकायत के स्क्रीनशॉट्स

सिरसा ने अपनी शिकायत के कुछ स्क्रीनशॉट्स भी अपने इस ट्वीट में पोस्ट किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर के अलावा दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और विक्की कौशल की जांच करने का अनुरोध किया है। सिरसा ने अपनी शिकायत में लिखा कि पार्टी में सितारों को ड्रग्स का सेवन करते देखा जा रहा है। हालांकि, वीडियो में कोई भी ड्रग्स लेते हुए नहीं दिखाई दे रहा है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए मनजिंदर सिंह सिरसा का ट्वीट

सफाई

करण जौहर ने वीडियो पर दी थी सफाई

कुछ समय पहले करण जौहर ने राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में इस वीडियो पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने कहा था, "यह सिर्फ उन सितारों को साथ लाना था जिन्होंने एक सप्ताह तक कड़ी मेहनत की थी, अब एक अच्छा वक्त बिता रहे थे। मैंने बहुत उत्साह से वह वीडियो बनाया।" उन्होंने आगे कहा था, "अगर वहां ऐसा कुछ भी चल रहा होता तो क्या मैं वह वीडियो शेयर करता? मैं बेवकूफ नहीं हूं।"

इशारा

सुशांत के दोस्त में भी किया था करण की पार्टी की ओर इशारा

गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर युवराज एस सिंह ने भी बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का खुलासा करते हुए भी करण की इस पार्टी की ओर इशारा किया था। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा था, "कुछ समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की एक 'ड्रग पार्टी' का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।" इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवराज भी इसी पार्टी का जिक्र कर रहे थे।

गिरफ्तारी

ड्रग्स मामले में NCB कर चुकी है 20 लोगों को गिरफ्तार

सुशांत की मौत की जांच करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने ड्रग्स मामला आया था। जिसके बाद इसमें NCB ने भी अपनी जांच शुरु कर दी। अब तक ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित NCB ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि रिया से पूछताछ के दौरान बॉलीवुड की 25 ऐसी ए-लिस्टर हस्तियों के नाम सामने आए हैं जो किसी न किसी तरह ड्रग्स से जुड़ी हैं।