'हीरामंडी' का हिस्सा बन आभारी हैं मनीषा कोइराला, बोलीं- कैंसर से जंग जीतकर मिली दूसरी जिंदगी
मनीषा कोइराला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने कई शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि, 2012 में कैंसर के कारण अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूरी बना थी तो अब वह फिर पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। मनीषा जल्द हीै संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आएंगी। ऐसे में अभिनेत्री ने कैंसर को मात देने के बाद मिली दूसरी जिंदगी और 'हीरामंडी' के लिए आभार जताया है।
अभिनेत्री ने साझा कीं तस्वीरें
मनीषा ने इंस्टाग्राम पर अपने करीबियों की तस्वीरें साझा कर आभार जताते हुए नोट साझा किया।। इनमें वह 'हीरामंडी' में अपने सह-कलाकार सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल के साथ नजर आईं तो उनके माता-पिता, प्रकाश कोइराला और सुषमा कोइराला भी शामिल हैं। अभिनेत्री ने बताया कि वह कई चीजों के लिए आभारी हैं, जिसमें उनके करियर के उतार-चढ़ाव से लेकर अच्छे निर्देशक, दोस्त और कैंसर से जंग जीतकर मिली दूसरी जिंदगी शामिल है।
माता-पिता के साथ समय बिताने को बताया सबसे अच्छा पल
मनीषा ने लिखा, "भगवान की कृपा से कैंसर के बाद मुझे दूसरी जिंदगी मिली है। मैंने जीवन में बहुत कुछ देखा है और कई गलत रास्ते भी अपनाए हैं। जिंदगी में आए उतार-चढ़ावों ने बहुत कुछ सिखाया और मैं समय के महत्व को ज्यादा समझती हूं। बीता हुआ कल दर्दनाक था, लेकिन आज शांति है।" अभिनेत्री ने बताया कि उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा पल नेपाल में अपने माता-पिता के साथ समय बिताना है और प्रकृति के आसपास रहना है।
संजय लीला भंसाली के साथ काम कर खुश हैं अभिनेत्री
मनीषा बोलीं, "मुझे अब बेहतरीन फिल्में या शहरी जीवन नहीं चाहिए। मैंने केवल उन लोगों के साथ काम करना चुना है, जिनका मैं सम्मान करती हूं, इसलिए जब भंसाली का फोन आया तो मुझे पता था कि थोड़े समय के लिए अपनी शांत दुनिया को छोड़कर इसे करना सही होगा।" अभिनेत्री ने भंसाली की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले दिन से ही प्रतिभाशाली थे। फिल्म 'खामोशी' के बाद 'हीरामंडी' में भंसाली के साथ काम कर अभिनेत्री खुश हैं।
'हीरामंडी' के साथी कलाकारों की तारीफ की
मनीषा ने आगे 'हीरामंडी' के अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हुए लिखा कि उन्हें सभी युवा, खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के साथ काम करना काफी पसंद आया। उन्होंने कहा, "सभी के साथ काम करना शानदार रहा। किसी ने भी एक-दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश नहीं की। ना किसी ने लाइन, एंगल या कपड़ों पर कोई लड़ाई की। सभी ने मिलकर अच्छा काम किया।" मालूम हो कि भंसाली की 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।