फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने किया अपने प्रोडक्शन हाउस का ऐलान, इन सितारों ने दी मुबारकबाद
काफी समय से खबरें थीं कि जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अब प्रोडक्शन जगत में कदम रख रहे हैं। उन्होंने खुद फिल्म प्रोडक्शन को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी। अब आखिरकार मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस की घोषणा कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है और बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं। आइए जानें मनीष ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' के मालिक बने मनीष
मनीष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'बचपन से ही मेरे मन में कपड़े, रंग और फिल्मों के प्रति आकर्षण रहा है। मैं कपड़े, बनावट और संगीत से आकर्षित था और एक दिन भारतीय सिनेमा का हिस्सा बनने की लालसा से हर फिल्म देखा करता था। कपड़ों के प्रति आकर्षण ने मुझे एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर बनने और फिर कई सालों बाद अपना लेबल शुरू करने के लिए प्रेरित किया।' इसके बाद आगे मनीष ने अपने प्रोडक्शन हाउस 'स्टेज 5' का ऐलान किया।
यहां देखिए मनीष का पोस्ट
प्रतिभाशाली निर्देशकों, लेखकों और कलाकारों काे मौका देंगे मनीष
मनीष ने लिखा, 'फिल्मों में 3 दशक बिताने के बाद आज मैं आपके लिए स्टेज 5 प्रोडक्शन पेश कर रहा हूं। एक ऐसी कंपनी, जो हर जगह से अलग-अलग कलात्मक आवाजों को मौका देगी और कहानियों की विविधता पर ध्यान देगी। यह न सिर्फ प्रतिभाशाली निर्देशकों, लेखकों और कलाकारों का समर्थन करेगी, बल्कि दर्शकों के बीच एक नया नजरिया भी पेश करेगी' मनीष के यह पोस्ट करते ही बाॅलीवुड से जुड़े लोग और उनके प्रशंसक उन्हें बधाई देने लगे।
काजोल समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने दी बधाई
मनीष के पोस्ट पर करीना ने लिखा, 'तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं डार्लिंग मनु। लव यू। तुम सर्वश्रेष्ठ हो।' करण जौहर ने लिखा, 'आप खूब तरक्की करें। आप फैशन जगत का बड़ा नाम हैं। फिल्में आपका जुनून हैं। स्टेज 5 इसी जुनून का प्रमाण होगा। आपका यह सफर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।' काजोल ने तालियों वाले इमोजी के साथ मनीष को बधाई दी। अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन और वरुण धवन जैसे कई कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
मनीष लेकर आ रहे हैं ये 3 फिल्में
मनीष ने बताया था कि वह 3 फिल्में लेकर आ रहे हैं। पहली है टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बन रही 'द ट्रेन फ्रॉम छपरोला'। दूसरी फिल्म 'बन टिक्की' है, जिसके जरिए गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा जीनत अमान पर्दे पर वापसी कर रही हैं। तीसरी फिल्म उनकी विजय वर्मा के साथ 'चलत मुसाफिर' आ रही है। इसके अलावा मीना कुमारी की बायोपिक से मनीष निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म की हीराेइन कृति सैनन होंगी।
देशभर में लोकप्रिय हैं मनीष
मनीष न सिर्फ बॉलीवुड सितारों के सबसे चहेते फैशन डिजाइनर हैं, बल्कि वह भारत के सबसे नामी डिजाइनरों में से एक हैं। चाहे रैंप वॉक हो, रेड कार्पेट हो, कोई बड़ा समारोह हो या फिर किसी फिल्म में हीरो-हीरोइन के कपड़े, हर जगह दिग्गज सितारे मनीष के डिजाइन किए कपड़ों में नजर आ ही जाते हैं। एक इंटरव्यू में मनीष ने बताया था कि उन्हें फिल्में देखने इतना शौक था कि वह हर नई रिलीज हुई फिल्म देखने जाते थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
फैशन जगत से मनीष का पहला जुड़ाव कॉलेज के समय में बना। उन्होंने मॉडलिंग के साथ ही एक बुटीक में काम करना शुरू किया, जहां उन्होंने डिजाइनिंग की बारीकियां सीखीं। मनीष के मुताबिक, उन्हें वहां काम करने के लिए हर महीने 500 रुपये मिलते थे।