मनीष पॉल की अक्षय कुमार ने सरेआम की थी बेइज्जती, बोले- लगा खत्म हो जाएगा करियर
मनीष पॉल बेहतरीन होस्ट होने के साथ ही अभिनेता भी हैं। उन्होंने अपने करियर में कई रियलिटी और अवॉर्ड शो होस्ट किए हैं। मनीष होस्टिंग के दौरान सितारों के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आते हैं, लेकिन कभी-कभी वह उन पर भारी भी पड़ जाती है। हाल ही में मनीष ने एक ऐसा ही किस्सा सुनाया जब अक्षय कुमार सरेआम उन पर चिल्लाए थे। इस दौरान उन्हें शर्मिंदगी हुई और लगा कि उनका करियर आज सुधर या खत्म हो सकता है।
सवाल पूछने पर भड़क गए थे अक्षय?
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे संग बातचीत के दौरान मनीष ने उस समय के बारे में बात की जब उन्होंने अवॉर्ड शो होस्ट करना शुरू किया था। मनीष ने बताया कि शो के दौरान जब अक्षय मंच से उतर रहे थे तो उन्होंने उनसे सवाल पूछ लिया। इस पर अक्षय ने चिल्लाते हुए उन्हें चुप रहने के लिए कहा। मनीष ने कहा, "मेरी पसीने छूट गए। मेरी मां पहली बार मेरा काम देखने आई थीं और मुझे लगा कि बेइज्जती हो गयी।"
मना करने के बाद भी अक्षय की सीट तक जा पहुंचे थे मनीष
मनीष ने बताया कि वह समझ गए थे कि आज ये उनके करियर का अंत हो सकता है या फिर नई शुरुआत। उन्होंने फ्लो के साथ जाने का फैसला किया और डायरेक्टर के चेतावनी देने के बाद भी अक्षय के पीछे-पीछे उनकी सीट तक चले गए। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें बताना शुरू किया कि कैसे उन्होंने मेरी मां के सामने मेरा बेइज्जती की। मैं तो सिर्फ अभिनय के टिप्स मांग रहा था। हमारी बातचीत सुनकर हर कोई हंसने लगा था।"
रिजेक्शन का सामना करने पर भी की बात
मनीष ने रिजेक्शन के बारे में बात करते हुए कहा कि वह होस्ट के तौर पर भी हजारों बार रिजेक्ट हुए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने मुंबई आकर बड़े-बड़े रियलिटी शो के बहुत से ऑडिशन दिए, जो मैंने होस्ट भी किए हैं, लेकिन पहले मैं उनसे रिजेक्ट हो चुका हूं। मैंने वापस उस स्टेज पर जाकर खुद को साबित किया था।" अभिनेता का कहना है कि वह इस बात पर ध्यान नहीं देते कि उन्हें किसने रिजेक्ट किया है।
एक साल तक नहीं मिला था कोई काम
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान मनीष ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब वह पूरे साल बिना काम के घर पर थे और उनकी पत्नी नौकरी करती थी। उन्होंने कहा, "झलक दिखला जा से पहले पूरे साल मैं बिना किसी काम के घर पर था। भगवान की कृपा से झलक के बाद सब कुछ बेहतर होता गया। मुझे लगता है कि उस दौरान मुझे जो महसूस हुआ, उससे मुझे मंच पर मदद मिली।"
ऐसा रहा सफर
मनीष ने सितंबर, 2005 में अपनी बहन के जन्मदिन के मौके पर अपने पिता से मुंबई आने की बात कही और यहां आ गए। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'संडे टैंगो' से होस्टिंग की शुरुआत की और फिर वह 'घोस्ट बना दोस्त', 'जिंदादिल', 'फिर कोई है' सहित कई टीवी शो में दिखे। 2013 में उन्होंने 'मिक्की वायरस' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। वह 'जुग जुग जियो', 'रफूचक्कर', 'तेरे बिन लादेन 2' जैसे फिल्मों-सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं।