शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' में शिल्पा शेट्टी की जगह लेंगी मलाइका अरोड़ा
क्या है खबर?
टीवी रियलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के सेट को हाल में निर्माताओं ने दमन में शिफ्ट किया था।
अब जो खबर आ रही है, उससे जहां शो की जज शिल्पा शेट्टी के फैंस निराश हो जाएंगे,वहीं, मलाइका अरोड़ा के प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे।
दरअसल, 'सुपर डांसर चैप्टर 4' के आने वाले एपिसोड में अब शिल्पा जज की कुर्सी संभालती नहीं दिखेंगी। उनकी जगह शो में मलाइका अरोड़ा नजर आएंगी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
निजी कारणों के चलते शिल्पा ने लिया ब्रेक
फिल्मी बीट की रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली है कि शिल्पा शो में नजर नहीं आएंगी। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शिल्पा और अनुराग बासु ने शो से ब्र्रेक लिया था।
अब अनुराग ने तो वापसी कर ली है, लेकिन शिल्पा का फिलहाल शो में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उनकी जगह मलाइका ने ले ली है।
सूत्रों की मानें तो शिल्पा ने व्यक्तिगत कारणों के चलते शो से ब्रेक लिया है।
बयान
क्या बोले शो के निर्माता रंजीत ठाकुर?
शो के निर्माता रंजीत ठाकुर ने कहा, "शिल्पा शो के कुछ और एपिसोड जज नहीं कर पाएंगी, इसलिए हमने मलाइका अरोड़ा को चुना है। टेरेंस लुईस भी शो का हिस्सा बनेंगे।"
दमन शूट के बारे में निर्माता ने कहा, "पूरी टीम यहां है और हर किसी का टेस्ट लगातार हो रहा है। हम भी पूरी सतर्कता बरत रहे हैं। यहां तक कि जब जज मुंबई से दमन की यात्रा करेंगे तो शूट शुरू होने से पहले उनका टेस्ट करवाया जाएगा।"
जानकारी
महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगने के बाद अब दमन में हो रही शूटिंग
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे, जिसके बाद यहां सबसे पहले कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
कर्फ्यू के बाद यहां फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है, जिस वजह से निर्माता मुंबई से बाहर जाकर शूटिंग करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
'सुपर डांसर चैप्टर 4' के अलावा सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' की शूटिंग भी इस वक्त दमन में हो रही है।
बेलगाम रफ्तार
महाराष्ट्र में 48,22,902 लोग हो चुके हैं कोरोना से संक्रमित
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 48,22,902 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 71,742 लोगों की मौत हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,82,315 नए मामले सामने आए और 3,780 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है और 2,26,128 लोगों को इस वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 34,87,229 हो गई है।