अरबाज से तलाक पर पहली बार बोलीं मलाइका, बताया क्या हुआ था एक रात पहले
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का तलाक सबसे ज्यादा चर्चा में था। 19 साल साथ रहने के बाद इनके तलाक की खबर ने सबको चौंका दिया था। फैन्स जानना चाहते थे कि आखिर किन कारणों से दोनों ने यह फैसला लिया है। अब मलाइका ने खुद इस बात का खुलासा करीना कपूर खान के रेडियो शो 'वॉट वूमेन वांट' में किया है। शो में मलाइका ने अपने तलाक को लेकर बातचीत की।
मलाइका ने बताई तलाक की वजह
शो के दौरान मलाइका ने बताया कि तलाक लेने का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया था, ताकि दोनों एक बेहतर जिंदगी जी सकें। मलाइका ने यह भी कहा कि ज़िंदगी के बाकी बड़े फैसलों की तरह यह भी उनके लिए आसान फैसला नहीं था। इसलिए अगर उन्होंने अपने जीवन में इतना बड़ा फैसला लिया है तो बेशक यह अकेले का फैसला नहीं है। इसमें दो लोग शामिल थे।
'खुशी रखती है ज़्यादा मायने'
मलाइका ने यह भी कहा कि यह सच है एक आदमी के लिए तलाक के बाद आगे बढ़ना आसान है, लेकिन वो जिस तरह की इंसान हैं उनके लिए खुशी ज्यादा मायने रखती है, क्योंकि जब एक कपल साथ में खुश नहीं रह पाता तो उनके बच्चे के लिए ऐसा माहौल काफी नुकसानदेह होता है। मलाइका ने यह भी बताया कि तलाक लेने के एक रात पहले तक उनके परिवार के लोग कह रहे थे कि इस पर दोबारा सोचें।
परिवार के लोगों का था ये कहना
मलाइका ने कहा कि उनसे पूछा गया था, क्या वह सच में अपने फैसले को लेकर शत प्रतिशत श्योर हैं। उन्होंने कहा कि ये वो लोग थे जो मेरी चिंता करते थे तो निश्चित रूप से वे यही कहते। हर किसी ने कहा अगर तुम्हारा यही फैसला है तो हमें तुम पर गर्व है। तुम एक मजबूत महिला हो। उन्होंने कहा, "मेरे लिए उन्होंने एक अलग ही ढंग से मजबूती दी, जिसकी मुझे जरूरत थी।"
1998 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि अरबाज और मलाइका की शादी साल 1998 में हुई थी। दोनों का एक बेटा अरहान भी है। मई 2017 में अरबाज और मलाइका ने तलाक ले लिया था। तलाक के बाद मलाइका का नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा, वहीं अरबाज को जॉर्जिया एंड्रीयानी के साथ देखा जा रहा है। हालांकि, अरबाज और मलाइका दोनों ने ही अपने-अपने रिश्तें को लेकर चुप्पी साध रखी है।