मलाइका अरोड़ के अपार्टमेंट में मिला कोरोना वायरस पॉजीटिव शख्स, BMC ने सील की बिल्डिंग
देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कई कोशिशों के बावजूद लोगों को इससे निजात नहीं पा रही है। वहीं महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा संक्रमित राज्य बना हुआ है। अब खबर आई है कि कोरोना के कारण ही मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग टस्कनी अपार्टमेंट में एक कोरोना संक्रमित शख्स मिलने के बाद BMC ने इसे सील कर दिया है।
कंटेनमेंट जोन के बैनर के साथ सील हुई बिल्डिंग
मलाइका की बिल्डिंग सील होने की जानकारी इंस्टाग्राम पेज bollywood.scuttlebutt ने सोशल मीडिया पर दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार BMC अधिकारियों ने मलाइका की बिल्डिंग में एक कोरोना संक्रमित शख्स पाए जाने के बाद इसे सील कर दिया है। इसके अलावा एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। जिसमें बिल्डिंग के मुख्य दरवाजे पर कंटेनमेंट जोन का एक बैनर लगा हुआ भी नजर आ रहा है।
आप भी देखिए पोस्ट
मार्च से ही घर में कैद हैं मलाइका
गौरतलब है कि इस महामारी से खुद को बचाए रखने की कोशिशों में मलाइका मार्च से ही बेटे अरफान के साथ घर में बंद हैं। इस दौरान भी वह सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई हैं। मलाइका अक्सर खाने बनाते हुए या योग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी के साथ वह अपने फैंस को लॉकडाउन के कुछ ऐसा ही करते हुए अपना वक्त बिताने का संदेश भी देती हैं।
मलाइका ने बताए योग के फायदे
कई सितारों की बिल्डिंग हो चुकी हैं सील
हाल ही में खबर आई थी कि बोनी कपूर के घर काम करने वाले स्टाफ के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद उनकी बिल्डिंग ग्रीन एकर्स को भी सील कर दिया गया था। इसी में अभिनेता अर्जुन बिजलानी भी अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसके अलावा टी-सीरीज ऑफिस की बिल्डिंग, विक्की कौशन, चित्रांगदा सिंह और चाहत खन्ना जैसे सितारों की बिल्डिंग को कोरोना पॉजीटिव लोग मिलने के बाद सील किया जा चुका है।
हर दिन बढ़ते जा रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
कोरोना पॉजीटिव लोगों की हर संख्या हर दिन बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बन चुका है। यहां अब तक 90,787 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर 3,289 लोगों की इस महामारी की वजह से अपनी जान गवानी पड़ी हैं। पूरे देश की बात करें तो भारत में अब तक 2,76,583 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 7,745 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है।