'डंकी' को प्राथमिकता मिलने से नाराज 'सालार' के निर्माता, क्या PVR में नहीं करेंगे फिल्म रिलीज?
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की फिल्म 'सालार' की भिड़ंत चर्चा में है। सिनेमाघर मालिकों के लिए यह टकराव मुसीबत बन गया है। 'डंकी' की टीम सिनेमाघर मालिकों पर उनकी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन दिए जाने के लिए दबाव बना रही है। मल्टीप्लेक्स चेन PVR-INOX ने रातोंरात 'डंकी' की स्क्रीनिंग बढ़ा दी। चर्चा है कि इससे नाराज 'सालार' ने निर्माताओं ने दक्षिण भारत में मल्टीप्लेक्स में अपनी फिल्म रिलीज ना करने का फैसला लिया है।
'डंकी' के पक्ष में PVR ने किया करार
बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, PVR-INOX और मिराज ने अपने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में दोनों फिल्मों की 50 प्रतिशत स्क्रीनिंग की बात कही थी। हालांकि, शाहरुख की रेडचिलीज एंटरटेनमेंट ने मल्टीप्लेक्स चेन के साथ अपनी फिल्म के पक्ष में करार किया। इस करार के तहत PVR-INOX के सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के सभी शो 'डंकी' को दे दिए गए। इससे 'सालार' के निर्माताओं को बड़ा झटका लगा। 'डंकी' का डिस्ट्रीब्यूशन मशहूर कंपनी 'पेन मरुधर' कर रही है।
दक्षिण भारत में PVR में रिलीज नहीं होगी सालार
'सालार' के डिस्ट्रीब्यूशन का काम अनिल थडानी की 'AA फिल्म्स' देख रही है। 'सालार' की टीम PVR-INOX और उसके अध्यक्ष अजय बिजली पर 'डंकी' की टीम के अनैतिक तरीकों को रोकने की बजाय उनका पक्ष लेने से नाराज है। खबर है कि AA फिल्म्स और होमबेल पिक्चर्स (सालार की निर्माता) ने इस पर सख्त फैसला लेते हुए दक्षिण भारत में PVR-INOX और मिराज में अपनी फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला लिया है।
PVR पर भड़के दर्शक, ट्रेंड हुआ #BoycottPVR
PVR-INOX के इस फैसले पर प्रभास के प्रशंसक भी भड़के नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक एक बार फिर से नॉर्थ-साउथ को लेकर भिड़ गए हैं। यह खबर आने के बाद एक्स पर 'Boycott PVR' ट्रेंड करने लगा। लोग 'डंकी' के टिकट रद्द करने के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे हैं। उधर, शाहरुख के प्रशंसकों का कहना है कि इस फिल्म की घोषणा 1 साल पहले ही हो गई थी। ऐसे में सिनेमाघरों को यही फिल्म दिखानी चाहिए।
नहीं आई कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया
हालांकि, इन खबरों पर तीनों पक्षों में से किसी की भी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इन खबरों के बीच PVR ने सोशल मीडिया पर फिल्म का प्रचार भी किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जारी है। ऐसे में पूरी तस्वीर 22 दिसंबर को 'सालार' के रिलीज होने के बाद ही साफ होगी। 'डंकी', 'सालार' से 1 दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज होगी। दोनों ही सितारे अपनी-अपनी फिल्मों के प्रचार में जुटे हैं।