'ऊंचाई' की OTT रिलीज में होगी देरी, मेकर्स ने की सिनेमाघरों में देखने की अपील
महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, डैनी डेन्जोंगपा और बोमन ईरानी की 'ऊंचाई' 11 नवंबर को सिनेमाघरों में आई थी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन की इस फिल्म का निर्माण राजश्री प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स ने दर्शकों से सिनेमाघरों में इसे देखने की अपील की है। राजश्री प्रोडक्शन ने एक बयान जारी कर कहा कि फिल्म की OTT रिलीज में अभी देरी होगी। बता दें कि ZEE5 ने इसके राइट्स खरीदे हैं।
इच्छा है कि 'ऊंचाई' सिनेमाघरों में लंबे समय तक चले- राजश्री प्रोडक्शन
राजश्री प्रोडक्शन ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'चूंकि, 'ऊंचाई' अपने चौथे सप्ताह में सिनेमाघरों में चल रही है, इसके लिए हम एक इकाई के रूप में गर्व महसूस कर रहे हैं। यह हमारे दिल की इच्छा है कि 'ऊंचाई' सिनेमाघरों में लंबे समय तक चले। यही वजह है कि यह फिल्म बहुत जल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी।' यह फिल्म अभी तक दुनियाभर में 44 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है।