
जिस तस्वीर को लेकर रानू हुईं ट्रोल, मेकअप आर्टिस्ट ने बताया उसे फेक; देखें मेकअप वीडियो
क्या है खबर?
इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को हाल ही में जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।
दरअसल, रानू ने एक इवेंट में शिरकत की थी। इस इवेंट में रानू अपने मेकअप की वजह से ट्रोल हुईं थीं। उन पर कई मीम्स और जोक्स बनाए गए थे।
अब रानू का मेकअप करने वाली आर्टिस्ट ने रानू के मेकअप का वीडियो शेयर किया है।
इसमें दिख रहा है कि रानू का मेकअप कैसे किया गया था।
जानकारी
रानू के मेकअप का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सैलून पहुंची रानू का वहां पर जमकर स्वागत किया गया और इसके बाद किस तरह से उनका मेकअप किया गया। एक मिनट और 46 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विचार
'आलोचना भविष्य में हमें आगे बढ़ने में करेगी मदद'
रानू के मेकअप के वीडियो को शेयर कर मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने लिखा, 'रानू मंडल के मेकओवर का वायरल सच।'
उन्होंने लिखा कि टीम ने बहुत उम्मीद के साथ रानू का ट्रांसफॉर्मेशन किया और सारे जोक्स और ट्रोल्स हमें पसंद आए। इसने हमें हंसाया भी, लेकिन एक समय के बाद ये बंद हो जाने चाहिए।
ये सारी आलोचना हमें भविष्य में और आगे बढ़ने में मदद जरूर करेगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
मेकअप आर्टिस्ट ने वायरल फोटो को बताया फेक
पुराना मामला
फैन के ऊपर भड़कने के कारण भी रानू हुईं थीं ट्रोल
रानू की बात करें तो इससे पहले वह अपने एक वायरल हुए वीडियो की वजह से भी जमकर ट्रोल हुईं थीं।
दरअसल, रानू ने अपनी एक महिला फैन से जिस अंदाज में बात की थी वह लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।
महिला ने रानू के साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए कहा था और सेलफी के लिए उनका हाथ पकड़ लिया था।
इस पर रानू, महिला फैन पर भड़क गई थीं और उन्हें बहुत कुछ कहा था।
बॉलीवुड में एंट्री
हिमेश ने दिया था रानू को पहला ब्रेक
रानू की बात करें तो उनके टैलेंट को लोगों ने तब पहचाना था जब उनका एक वीडियो रेलवे स्टेशन पर गाते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रानू की आवाज लता मंगेश्कर को टक्कर दे रही थी।
इसके बाद रानू को बॉलीवुड में सबसे पहला ब्रेक हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में दिया था।
रानू से अपनी फिल्म में हिमेश ने तीन गाने गंवाएं।