Page Loader
रणदीप हुड्डा की इन हरकतों से तंग आकर महेश मांजरेकर ने छोड़ी वीर सावरकर की बायोपिक
महेश मांजरेकर ने क्यों छोड़ी वीर सावरकर की बायोपिक?

रणदीप हुड्डा की इन हरकतों से तंग आकर महेश मांजरेकर ने छोड़ी वीर सावरकर की बायोपिक

Aug 09, 2023
06:04 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की बायोपिक चर्चा में है और अब यह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, सावरकर की भूमिका निभाने वाले हैं। वह अभिनय तो कर ही रहे हैं, साथ ही इसके निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशन से महेश मांजरेकर का नाम भी जुड़ा था। हालांकि, फिर उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी। अब हाल ही में मांजरेकर ने इसकी वजह बताई।

कारण

रणदीप की दखलअंदाजी से परेशान हुए मांजरेकर

बॉलीवुड हंगामा से मांजरेकर ने कहा, "पहले इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मुझ पर थी। जब तक रणदीप ने दखल नहीं दिया, कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन जब वह ज्यादा दखल देने लगे तो मैं इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गया।" उन्होंने कहा, "रणदीप ने इस किरदार के लिए जिस तरह रिसर्च की, मैं उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। रणदीप से मिला तो देखा कि वह काफी समझदार हैं और इस प्रोजेक्ट से काफी ज्यादा जुड़े हुए हैं।"

आश्वास्न

रणदीप बोले स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद टांग नहीं अड़ाएंगे- महेश

मांजरेकर बोले, "मैंने पहला ड्राफ्ट पढ़कर सुनाया, जिसमें उन्हें कुछ दिक्कतें लगीं। मैंने भी सहमति जताई। फिर दूसरे ड्राफ्ट में भी उन्हें दिक्कतें हुईं। मैंने उनसे कहा कि अगर यही होने वाला है तो दिक्कत होगी। उन्होंने मुझे तसल्ली दी कि एक बार स्क्रिप्ट फाइनल होने के बाद वह कोई सवाल नहीं पूछेंगे।" उन्होंने कहा, "मुझे महसूस हुआ कि वह मुझे बता रहे हैं कि फिल्म कैसे बनानी है? मैंने यह साफ किया कि मैं अपने तरीके से निर्देशन करूंगा।"

शर्त

निर्माता के सामने मांजरेकर ने रख डाली शर्त

मांजरेकर ने आगे कहा, "मुझे फिर महसूस हुआ कि रणदीप मुझे मेरे हिसाब से काम नहीं करने दे रहे हैं। जब पानी सिर के ऊपर से गुजर गया तो मैं बायोपिक के निर्माताओं से मिला। मैंने उनसे कहा कि अगर मैं और रणदीप दोनों ही इस फिल्म का हिस्सा रहेंगे तो यह फिल्म नहीं बनेगी, इसलिए, फिल्म में या तो मैं रहूंगा या रणदीप।" मांजरेकर बोले कि शायद अब उन्हें अहसास हो रहा होगा कि उन्होंने गलत फैसला लिया।

परिचय

जानिए कौन हैं वीर सावरकर

वीर सावरकर हिंदू महासभा के प्रमुख व्यक्ति थे, जिन्होंने हिंदुत्व शब्द को गढ़ा था। उनका नाम महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रचने में सामने आया था, लेकिन कोई सबूत न मिलने पर उन्हें मुकदमे से बरी कर दिया गया था। अब रणदीप, सावरकर की जिंदगी को रूपहले पर्दे पर लाकर बतौर निर्देशक भी अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म में अंकिता लोखंडे, मार्क बेनिंगटन और अमित सियाल शामिल हैं। अभी इसकी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।