महेश भट्ट की पहली कमाई थी 53 रुपये, बोले- आलिया का पिता होने पर है गर्व
क्या है खबर?
छोटे पर्दे के सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' के 14वें सीजन का आगाज हो चुका है। हाल में ऑडिशन खत्म होने के बाद शो को अपने 15 बेहतरीन गायक मिल गए हैं।
अब निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट शो का हिस्सा बनेंगे और सभी प्रतियोगियों को चुनौती देते नजर आएंगे। साथ ही निर्देशक अपने फिल्म सफर के बारे भी बात करेंगे।
इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पहली कमाई 53 रुपये थी और उन्हें आलिया भट्ट के पिता होने पर गर्व है।
प्रस्तुति
महिमा भट्टाचार्जी ने जीत लिया महेश का दिल
इस दौरान महेश ने सभी प्रतियोगियों को अपनी गायकी के जरिए अपनी भावनाएं सामने लाने की चुनौती दी थी।
इसमें पश्चिम बंगाल की महिमा भट्टाचार्जी ने 'तेरे दर पर सनम' और 'तू मेरी जिंदगी है' गाकर सबका दिल जीत लिया।
महेश ने माहिमा के पिता से कहा कि जैसे उन्हें आलिया और पूजा भट्ट के पिता के रूप में पहचान मिली और वह खुश हैं। उन्हें भी लोग महिमा के पिता के रूप में ही जानेंगे।
वेतन
53 रुपये थी महेश की पहली कमाई
इंडस्ट्री में 49 सालों का अपना सफर पूरा कर चुके महेश ने बताया कि उन्हें अपने काम के लिए पहली बार 53 रुपये मिले थे।
ऐसे में 'इंडियन आइडल' की प्रतिभागी महिमा की भी प्रशंसा करने के बाद महेश ने आशीर्वाद के तौर पर उन्हें 53 रुपये दिए।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अपनी पहली नौकरी से जो वेतन उन्हें मिला था, वो उन्होंने अपनी मां को दिया था। इसके बाद ही उन्होंने अपना आगे का सफर तय किया था।
बयान
निर्देशक से आशीर्वाद मिलने के बाद खुश हो गईं महिमा
निर्देशक से आशीर्वाद मिलने के बाद प्रतियोगी महिमा ने उनका शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि वह उनके ऊपर विश्वास करने और उन्हें सराहना की ये निशानी देने के लिए निर्देशक की आभारी रहेंगी।
महिमा कहती हैं ये उनके लिए सपने जैसा है और वह अपनी भावनाएं शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं।
महिमा आशीर्वाद के रूप में मिली इस 53 रुपये की राशि को अपने पिता को देना चाहती हैं, जो उनकी सफलता के असली कारण हैं।
तोहफा
महेश के हाथ नातिन राहा के लिए भेजा गया तोहफा
सिंगर और शो की जज श्रेया घोषाल ने महेश को नाना बनने पर बधाई दी और राहा कपूर के लिए तोहफा भी दिया।
दरअसल, आलिया और रणबीर कपूर की बेटी राहा 6 नवंबर को एक साल की होने वाली है। राहा को कई बार आलिया के साथ देखा गया है, लेकिन अभी उसका चेहरा उन्होंने नहीं दिखाया है।
मालूम हो कि कुमार सानू और विशाल ददलानी भी शो के जज हैं, वहीं हुसैन कुवाजेरवाला इसे होस्ट कर रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'इंडियन आइडल' की शुरुआत 2004 में हुई थी। यह ब्रिटिश शो 'पॉप आइडल' का भारतीय रूपांतरण है। इसके अभी तक 13 सीजन आ चुके हैं, वहीं 2013 से बच्चों के लिए 'इंडियन आइडल जूनियर' की भी शुरुआत की गई थी।