LOADING...
महेश बाबू के साथ पर्दे पर रोमांस कर सकती हैं जान्हवी कपूर

महेश बाबू के साथ पर्दे पर रोमांस कर सकती हैं जान्हवी कपूर

Mar 19, 2021
12:24 pm

क्या है खबर?

जान्हवी कपूर की हाल ही में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'रूही' ने भले ही कुछ खास कमाई नहीं की, पर इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। ताजा जानकारी के मुताबिक जान्हवी जल्द ही पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ इश्क फरमाती नजर आ सकती हैं। इससे भी खास बात यह है कि इस फिल्म से महेश बाबू बॉलीवुड में कदम रख सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।

खुलासा

करण जौहर हैं जान्हवी और महेश बाबू अभिनीत इस फिल्म के निर्माता

टॉलीवुड डॉट नेट में छपी खबर की मानें तो इस प्रोजेक्ट के निर्माता कोई और नहीं, बल्कि फिल्ममेकर करण जौहर हैं। उन्होंने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, इस फिल्म के लिए करण एक युवा निर्देशक की तलाश कर रहे हैं। करण ने फिल्म की शूटिंग जल्दी से जल्दी पूरी करने की योजना बनाई है। उन्होंने प्लान बनाया है कि वह महज दो महीने के अंदर फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

करियर

जान्हवी ने करण की फिल्म 'धड़क' से किया था बॉलीवुड में आगाज

करण की फिल्म 'धड़क' से ही जान्हवी ने बॉलीवुड के दर्शन किए थे। इसके बाद उन्हें करण की हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में देखा गया। फिर करण, जान्हवी के साथ फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' लेकर आए। हालांकि, यह भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। जान्हवी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। जान्हवी, करण को अपना आदर्श मानती हैं।

Advertisement

चर्चा

विजय देवरकोंडा के साथ काम करने को लेकर भी चर्चा में थीं जान्हवी

जान्हवी ने जब अपने करियर की शुरुआत ही की थी, तभी से कहा जा रहा था कि वह अपनी मां श्रीदेवी के नक्शे-कदम पर चलते हुए साउथ की ओर रुख करेंगी। खबरें थीं कि उन्हें साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला है, लेकिन किसी वजह से बात नहीं बन पाई। विजय अभिनीत फिल्म 'लाइगर' से पहले जान्हवी का नाम जुड़ा था, लेकिन बाद में यह फिल्म अनन्या पांडे की झोली में जा गिरी।

Advertisement

वर्कफ्रंट

'सरकारू वारी पाटा' की शूटिंग में व्यस्त हैं महेश बाबू

'भारत एने नेनु' और 'महर्षि' फेम महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल हाल ही में दुबई में खत्म हुआ है। इसके बाद महेश बाबू 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म का काम शुरू करेंगे। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में वक्त है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बीच महेश बाबू करण की फिल्म का काम निपटा सकते हैं।

जल्दबाजी

बॉलीवुड में कदम रखने को लेकर लालायित नहीं हैं महेश बाबू

प्रभास, अल्लू अर्जुन, यश और विजय देवरकोंडा जैसे सितारे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। दूसरी तरफ महेश बाबू को बॉलीवुड में आने की कोई जल्दी नहीं है। महेश बाबू कई बार कह चुके हैं कि वह बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लालायित नहीं हैं। उनसे पहले भी कई बार हिंदी फिल्मों के लिए संपर्क किया जा चुका है पर हर बार महेश ने प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि वह अभी तेलुगु सिनेमा में ही फोकस करना चाहते हैं।

Advertisement