Page Loader
महाराष्ट्र सरकार ने दी शूटिंग की इजाजत, नियमों के साथ शुरु होगा फिल्मों पर काम

महाराष्ट्र सरकार ने दी शूटिंग की इजाजत, नियमों के साथ शुरु होगा फिल्मों पर काम

Jun 01, 2020
07:04 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की भी शूटिंग रोक दी गई थी। आज से लॉकडाउन का पांचवा फेज शुरु हो गया है। हालांकि, इस बार लोगों को कुछ थोड़ी राहत दे दी गई है। वहीं अब महाराष्ट्र सरकार ने भी फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग फिर से शुरु करने की अनुमति दी है, लेकिन इसके लिए नई गाइडलाइन्स भी तैयार की गई है।

नॉन कंटेनमेंट जोन

नॉन कंटेनमेंट जोन में मिली शूटिंग की इजाजत

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार की शाम को राज्य के नॉन कंटेनमेंट जोन में फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग करने की अनुमती दे दी है। हालांकि, इसके लिए भी कुछ नियम बनाए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार की गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर ही प्रोड्यूसर्स को प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम करना होगा। अगर किसी भी नियम का उल्लंघन किया गया तो उसी समय काम रुकवा दिया जाएगा।

नियम

केवल 33 प्रतिशत क्रू मेंबर्स ही होगा शामिल

नई गाइडलाइन्स के अनुसार, सरकार ने किसी भी फिल्मी या टीवी सीरियल के सेट पर केवल 33 प्रतिशत क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग करने की अनुमति दी है। इसके अलावा अगर किसी प्रोड्यूसर को दादा साहब फाल्के चित्रनगरी, महाराष्ट्र फिल्म, थिएटर, कल्चरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन या मुंबई से बाहर शूटिंग करनी है, तो इसके लिए उन्हें पहले जिला कलेक्टर्स से आवेदन करना होगा। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने शूटिंग शुरु करने के लिए 16 पेज की गाइडलाइन जारी की है।

सोशल डिस्टेंसिंग

महाराष्ट्र सरकार ने नियमों में सोशल डिस्टेंसिंग पर दिया ध्यान

गाइडलाइन्स के अनुसार, सेट पर सभी का मास्क पहनना बेहद जरूरी होगा। मेकअप मैन PPE सूट पहनकर ही मेकअप कर सकते हैं। हर दिन सेट पर सभी का तापमान चेक किया जाएगा। शूटिंग के दौरान कोई भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। क्रू मेंबर्स में कोई भी 65 वर्ष से ज्यादा उम्र का शख्स नहीं होना चाहिए। सेट पर कम से कम प्रॉप्स इस्तेमाल हो। लोकेशन पर मौजूद वॉशरूम और मेकअप रूम की हर दिन सफाई और सैनिटाइजेशन होना अनिवार्य।

ऑडियंस

बिना ऑडियंस के ही शूट करना होगा 'कपिल शर्मा शो'

किसी भी वजह से शूटिंग में ऑडियंस को शामिल नहीं किया जाएगा। जैसे अगर कपिल शर्मा शो की शूटिंग करनी है तो इसे बिना ऑडियंस के ही शूट करना होगा। अगर कास्टिंग करनी है तो इसके लिए ऑनलाइन वीडियोज पर टेस्ट करना होगा। वहीं स्टार्स को भी अपना सीन शुरु होने तक सेट पर अपनी कार में ही इंतजार करना होगा। किसी भी सीरियल, फिल्म या वेब सीरीज के लिए शादी-पार्टी जैसे बड़े सीक्वेंस की शूटिंग करना मना है।

पुरानी गाइडलाइन

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने भी जारी की थी गाइडलाइन्स

गौरतलब है कि 25 मई को ही प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया की ओर फिल्मों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) गाइडलाइन की रिकमंडेशन दी गई थी। प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने कहा था कि जब भी फिल्म, टीवी या वेब सीरीज को शूटिंग की अनुमति मिल जाएगी, उसके बाद भी सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग, कास्ट और क्रू मेंबर्स का मेडिकल चेकअप अनिवार्य किया जाए। इसके अलावा हाल ही में खबर आई थी 30 जून से सिनेमाघर भी खुल सकते हैं।