
अब पर्दे पर दिखेगी 'इंडिया लॉकडाउन' की कहानी, मधुर भंडारकर ने जारी किया पोस्टर
क्या है खबर?
दुनियाभर में फैली महामारी कोरोना वायरस के कारण भारत में 25 मार्च, 2020 को लॉकडाउन लगाया गया था। एक कारण देश में सब कुछ बंद हो गया था। इस दौरान ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे लोग कभी नहीं भुला सकते।
अब इसी स्थिति को मशहूर निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर अपनी अगली फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में उतारने जा रहे हैं। उन्होंने अब अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है। उन्होंने स्टार कास्ट को लेकर भी खुलासा किया है।
कलाकार
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
भंडारकर ने अपने एक ट्वीट में इस फिल्म का पोस्टर जारी किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म इंडिया लॉकडाउन की शूटिंग अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। ये रहा फिल्म का टीजर पोस्टर। अपना प्यार दीजिए।'
फिल्म में प्रतीक बब्बर, श्वेता बासु प्रसाद, अहाना कुमरा, सई तमनकर, जरीन शिहाब और प्रकाश बेलवाड़ी जैसे सितारे अहम किरदारों में दिखेंगे।
फिल्म को भंडारकर एंटरटेनमेंट और पीजे मोशन पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
पोस्टर
जानिए कैसा पोस्टर
इस पोस्टर के बीचो-बीच एक बहुत बड़ा ताला रखा हुआ दिख रहा है। इसके इर्द-गिर्द बहुत सारे लोग नजर आ रहे हैं, जो अलग-अलग तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।
इस ताले के सामने एक आदमी ठेले पर दो बच्चों को बैठाकर ले जा रहा है, वहीं, एक शख्स अपने कुत्ते को टहला रहा है, जबकि एक कपल रोमांटिक अंदाज में खड़ा है।
इस पोस्टर में दो बैरिकेट्स भी लगे हैं, जिन पर दो 'नो एंट्री' लिखा है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए मधुर भंडारकर का ट्वीट
Film India Lockdown is all set to go on floor next week. Here’s a teaser poster. Give your love. ❤️ @prateikbabbar @SaieTamhankar @AahanaKumra @shweta_official @ShihabZarin #PrakashBelawadi #IndiaLockdown pic.twitter.com/ZDnsWzajeX
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) January 21, 2021
ऐलान
पिछले महीने ही हुआ था फिल्म का ऐलान
गौरतलब है कि मधुर भंडारकर ने करीब एक महीने पहले ही अपनी इस फिल्म का ऐलान कर दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग मुंबई और इसके आस-पास के इलाकों में की जाएगी।
भंडारकर ने अपनी इस फिल्म को लेकर पिछली बार कहा था कि लॉकडाउन के कारण देशभर के विभिन्न हिस्सों पर पड़े इसके प्रभावों के बारे में संवेदनशीलता से पर्दे पर पेश किया जाएगा।
वर्क फ्रंट
भंडारकर की 'इंस्पेक्टर गालिब' का भी है इंतजार
मधुर भंडारकर पिछली बार रेत माफिया पर आधारित फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' को लेकर चर्चा में आए थे।
उन्होंने 2019 में कहा था कि उनकी पहली फिल्म 'चांदनी बार' से लेकर 'इंदु सरकार' तक इंडस्ट्री में उनका सफर बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा, "मैं फिल्म 'इंस्पेक्टर गालिब' पर काम कर रहा हूं। जो रेत माफियाओं पर आधारित होगी। मैं पिछले छह-आठ महीनों से इस फिल्म के लिए शोध कर रहा हूं।" हालांकि, अब तक इस पर कोई अपडेट नहीं है।