सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मधुबाला की हमशक्ल के वीडियोज, देखें अदाएं
अब तक बॉलीवुड के कई सितारों के हमशक्ल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। अनुष्का शर्मा और अमेरिकी गायिका जूलिया माइकल्स में कई समानताएं हैं। तो ऐश्वर्या राय बच्चन के जैसी ईरान की एक मॉडल माहलाघा जाबेरी दिखती हैं। अब इन सब सितारों के बाद एक टिक टॉक स्टार को यूज़र्स मधुबाला का हमशक्ल बता रहे हैं। खास बात यह है कि मधुबाला की तरह ही इस टिक-टॉक स्टार के एक्सप्रेशन भी कमाल हैं।
'टिक टॉक की मधुबाला' के नाम से फेमस हैं प्रियंका
इस टिक टॉक स्टार का नाम प्रियंका कांडवाल है। प्रियंका ने वीडियोज ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों ही अंदाज में पोस्ट किए हैं। प्रियंका ने 'हाल कैसा है जनाब का', 'अच्छा जी मैं हारी' और 'देखने में भोला है' जैसे गानों में वीडियो पोस्ट किए हैं। यूज़र्स, प्रियंका को 'टिक टॉक की मधुबाला' कह रहे हैं। प्रियंका, अपने वीडियोज़ को टिक टॉक के साथ-साथ ट्विटर पर भी शेयर करती हैं।
यूज़र बोले- मधुबाला रीबॉर्न
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने प्रियंका के वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'आंखों की अदाएं मधुबाला जैसी, माशाअल्लाह, भगवान आपको खुश रखे।' वहीं, एक और यूज़र ने लिखा, 'मधुबाला रीबॉर्न, आप बहुत अच्छी है।'
प्रियंका का वीडियो
देखें प्रियंका का एक और वीडियो
टीवी सीरियल में भी दिख चुकी हैं प्रियंका
बता दें कि प्रियंका एक अभिनेत्री हैं। वह स्टार प्लस के सीरियल 'मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव' में दिखाई दे चुकी हैं। इसमें वह मरियम के किरदार में दिखीं थीं। प्रियंका के वीडियोज की बात करें तो इनमें वह मधुबाला से काफी मिलती-जुलती नज़र आ रही हैं। उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स एकदम मधुबाला जैसे ही हैं। मालूम हो कि मधुबाला ने अपनी सादगी, एक्टिंग और शानदार अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया था।