Page Loader
क्या 'रॉकेट्री' के चलते माधवन को बेचना पड़ा अपना घर? जानिए सच्चाई
माधवन ने अफवाहों को किया खारिज

क्या 'रॉकेट्री' के चलते माधवन को बेचना पड़ा अपना घर? जानिए सच्चाई

Aug 17, 2022
07:59 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आर माधवन की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। यह फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। हाल में ऐसी खबरें आई थीं कि इस फिल्म को बनाने के चलते माधवन को अपना घर बेचना पड़ा। अब अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए ऐसी खबरों पर विराम लगा दिया है।

बयान

मैंने अपना घर या कुछ भी नहीं बेचा- माधवन

दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा था कि माधवन को 'रॉकेट्री' के फंडिंग के कारण अपना घर बेचना पड़ा। इसी पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने अपने ट्वीट में लिखा, 'ओह यार। कृपया मेरे त्याग को अधिक महत्व ना दें। मैंने अपना घर या कुछ भी नहीं बेचा। वास्तव में 'रॉकेट्री' से जुड़े सभी लोग इस वर्ष बहुत गर्व से भारी आयकर का भुगतान करेंगे।'

जानकारी

माधवन ने फिल्म से मुनाफा कमाने की बात कबूली

कई लोगों का ऐसा मानना था कि 'रॉकेट्री' से माधवन को आर्थिक नुकसान हुआ है। इसको लेकर उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि ईश्वर की कृपा से उन्होंने इस फिल्म से अच्छा मुनाफा कमाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए माधवन का पोस्ट

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

कितना रहा फिल्म का कलेक्शन?

खबरों की मानें तो फिल्म को कम बजट में तैयार किया गया है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारत में करीब 25.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। इस फिल्म की ओपनिंग बेहद सुस्त रही थी। फिल्म ने ओपनिंग डे को मात्र 1.25 करोड़ रुपये बटोरे थे। ओपनिंग वीकेंड तक इस फिल्म ने अपने खाते में 7.50 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे। एक सप्ताह में इसने 12.49 करोड़ रुपये कमाए। विदेशों में भी फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही।

भूमिका

वैज्ञानिक नांबी नारायणन की भूमिका में दिखे माधवन

शाहरुख खान और साउथ स्टार सूर्या फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई। माधवन ने ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग किया है, बल्कि उन्होंने इसकी कहानी भी लिखी है और इसके निर्माता-निर्देशक भी माधवन ही हैं। इसमें उन्होंने पर्दे पर महान वैज्ञानिक नांबी नारायणन की भूमिका निभाई है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने लोगों को भावुक कर दिया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

नांबी नारायणन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिक थे, जिन्हें देश से गद्दारी करने के झूठे आरोपों में फंसाया गया था। लंबी लड़ाई के बाद साल 1996 में सुप्रीम कोर्ट ने उनको बेगुनाह बताया था। फिल्म अमजेन प्राइम और वूट सेलेक्ट पर उपलब्ध है।

करियर

कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं माधवन

माधवन ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में टेलीविजन से की थी। वह 'बनेगी अपनी बात' जैसे चर्चित टेलीविजन शो का हिस्सा रहे हैं। साल 2000 में मणिरत्नम की तमिल रोमांटिक फिल्म 'अलाईपयूथे' से माधवन को बड़ा ब्रेक मिला था। इसके बाद वह 'रहना है तेरे दिल में', 'थ्री इडियट्स' और 'तन्नू वेड्स मनु' जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह अमेजन प्राइम वीडियो के शो 'ब्रीद' में भी 2018 में काम कर चुके हैं।