फिल्म 'एनिमल' के निर्माताओं पर भड़के समीर अनजान, जानिए किस बात से नाराज हैं गीतकार
क्या है खबर?
रणबीर कपूर की 'एनिमल' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म से जुड़ीं अब तक तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
हालांकि, अब यह फिल्म एक नए कारण से चर्चा में आई है।
दरअसल, हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार समीर अनजान ने इस फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।
उन्हें यह चीज खल रही है कि फिल्म के किसी भी पोस्टर या टीजर में इसके संगीतकार या गीतकार का नाम कहीं नहीं लिखा गया।
दो टूक
"पता नहीं गीतकार या संगीतकार ने क्यों चुप्पी साधी हुई है?"
हिन्दुस्तान टाइम्स से समीर ने कहा, "अब तक जो पोस्टर आए हैं, किसी में भी संगीतकार या गीतकार का नाम नहीं है। प्री-टीजर में गाना 'डांग खड़के' चल रहा है, लेकिन संगीतकार या गीतकार के नाम का कोई अता-पता नहीं है।"
उन्होंने कहा, "यह शर्मनाक है कि संगीत का स्तर इतना नीचे गिरा दिया है। मुझे नहीं पता कि फिल्म के गानों का गीतकार कौन है, लेकिन पता नहीं क्यों ये लड़ नहीं रहे हैं और चुप हैं?"
बयान
संगीत का स्तर गिरता जा रहा है- समीर
समीर ने कहा, "सबको आवाज उठानी होगी, एक व्यक्ति से बात नहीं बन पाएगी। मुझे याद है कि नदीम-श्रवण (संगीतकार) और मैंने जब साथ में काम किया था, तब हमने यह समझौता किया था कि फिल्म का कोई भी पोस्टर हमारे नाम के बिना जारी नहीं किया जाएगा। मुझे नहीं पता कि निर्माता-निर्देशक संगीतकार और गीतकार के नाम का उल्लेख करना जरूरी क्यों नहीं समझते?"
समीर के मुताबिक, इसी वजह से संगीत का स्तर लगातार गिरता जा रहा है।
पक्षपात
समीर बोले- संगीत बिरादरी के साथ हो रहा अन्याय
समीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, "एनिमल इतनी बड़ी फिल्म है, पोस्टर पर साउंड रिकॉर्डिस्ट का भी नाम है! आप संगीत बिरादरी के साथ यह अन्याय कैसे कर सकते हैं?"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर एक बहुत बड़ा गठजोड़ काम कर रहा है। वे जानते हैं कि हम इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी में जाते हैं। वे जानबूझकर यह सब संगीत बिरादरी को बर्बाद करने के लिए कर रहे हैं।"
चर्चा
जल्द ही बड़े गीतकारों और संगीतकारों से मिलेंगे समीर
समीर अब इस पर चर्चा करने के लिए कई फिल्म गीतकारों के साथ मीटिंग करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने बताया, "यह वास्तव में बुरा है। मैं सभी बड़े संगीतकारों और लेखकों के साथ एक मीटिंग करले जा रहा हूं और उनसे कहूंगा कि कृपया अपनी आवाज उठाएं वरना उन्हें कभी उनके काम का क्रेडिट नहीं मिलेगा।
बता दें कि 'एनिमल' के प्री-टीजर में डांग खड़के गाने के कंपोजर मनन भारद्वाज हैं और गीतकार भूपिंदर बब्बल हैं।
लोकप्रियता
हिंदुस्तान में किसी के लिए अनजान नहीं समीर अनजान
समीर को गाना लिखने की कला विरासत में मिली और लेकिन उन्होंने अपने पिता की खींची गई लकीर से भी लंबी लकीर खींच दी। उसके नाम हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा गीत लिखने का रिकॉर्ड दर्ज है।
'जिंदगी की तलाश में हम' से लेकर 'मेरा दिल भी कितना पागल है', 'बहुत प्यार करते हैं तुमको सनम', 'देखा है पहली बार', 'बस एक सनम चाहिए' और 'जिएं तो जिएं कैसे' तक कई सुपरहिट गाने उन्हीं की कलम से निकले हैं।