लव रंजन बनाने जा रहे हैं साइलेंट फिल्म, नुसरत भरूचा और नोरा फतेही आएंगी नजर!
बॉलीवुड इस समय कई नए कॉन्सेंप्ट दर्शकों के सामने पेश किए जा रहे हैं। अब 'प्यार की पंचनामा' फेम निर्माता-निर्देशक भी अपने अगले और अनोखे प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, इस बार वह एक साइलेंट फिल्म बनाने जा रहे हैं। लव रंजन इन फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन जी अशोक करने वाले हैं। जो इस समय अपनी आगामी फिल्म 'दुर्गावती' को लेकर चर्चा में हैं।
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार लव रंजन इसे एक मल्टी स्टारर फिल्म बना रहे हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी इस फिल्म को 'उफ्फ' नाम दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में नोरा फतेही, नुसरत भरूचा, ओमकार कपूर और सोहम शाह जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह कई जॉनर वाली फिल्म होगी।
1987 में बन चुकी है सुपरहिट साइलेंट फिल्म
इससे पहले 1987 में साइलेंट फिल्म 'पुष्पक विमान' बनाई गई थी। जिसे दर्शकों ने उस समय बेहद पसंद किया था। यह एक कॉमेडी फिल्म थी। जिसमें कमल हासन, अमला और टीनू आनंद जैसे सितारे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। यह फिल्म इतनी पसंद की गई थी उस साल में इस फिल्म को पॉपुलर फिल्म कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अब देखना यह है कि क्या लव रंजन भी ऐसा ही कमाल दिखा पाएंगे।
लव रंजन की फिल्मों के डायलॉग्स होते हैं फेमस
लव रंजन की फिल्मों की खासियत उनके डायलॉग्स रहे हैं। 'प्यार का पंचनामा' हो या 'सोनू के टीटू की स्वीटी' इन फिल्मों की कहानियों के अलावा डायलॉग्स ने दर्शकों का दिल जीता। अब देखना यह है कि वह साइलेंट फिल्म में क्या जादू चलाते हैं।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं नुसरत और नोरा
नुसरत भरूचा के फिल्मी करियर की बात करें तो जल्द ही हंसल मेहता की अगली फिल्म छलांग में देखा जाने वाला है। यह फिल्म 13 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा वह हुड़दंग और छोरी में दिखेंगे। वहीं, नोरा की बात करें तो पिछली बार वह 'स्ट्रीट डांसर 3' में दिखेंगी। इन दिनों वह 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' को लेकर चर्चा में इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी दिखेंगे।