
दिलजीत-कृति की 'अर्जुन पटियाला' के फर्स्ट लुक पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज़ होगी फिल्म
क्या है खबर?
कॉमेडी फिल्म 'अर्जुन पटियाला' के फर्स्ट लुक पोस्टर सोमवार को रिलीज़ कर दिए गए हैं।
इन पोस्टर्स के साथ ही मेकर्स ने फिल्म को लेकर कई सारी जानकारियां भी ऑउट की हैं।
इसके साथ ही मेकर्स ने ट्रेलर और फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया है।
'अर्जुन पटियाला' के फर्स्ट लुक पोस्टर में दिलजीत दोसांझ, कृति सेनन और वरुण शर्मा तीनों ही काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं।
अभिनेत्री
पत्रकार के किरदार में दिखेंगी कृति
फिल्म के एक पोस्टर में कृति हाथ में माइक लेकर नजर आ रही हैं। कृति ने पोस्टर में पीले रंग का सूट पहना हुआ है।
इस पोस्टर में कृति के किरदार के नाम का भी खुलासा किया गया है।
इसमें कृति के किरदार का नाम रितु है। पोस्टर के कैप्शन में लिखा हुआ है, "रितु, बिजली से तेज।"
इसे देखकर लग रहा है कि फिल्म में कृति पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के लुक पोस्टर में कृति सेनन
Reporting ka craze hai, bijli se bhi tezz hai! Miliye Ritu se. #ArjunPatiala#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/iTNBtHQygw
— Kriti Sanon (@kritisanon) June 18, 2019
अभिनेता
पुलिसवाले की भूमिका में होंगे दिलजीत
दूसरे पोस्टर में दिलजीत दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत इसमें पुलिसवाले की ड्रेस में दिख रहे हैं। दिलजीत के किरदार का नाम फिल्म में अर्जुन होगा। पोस्टर के साथ लिखा है, "मस्क्यूलर नहीं क्यूट।"
वहीं, इसके तीसरे पोस्टर में वरुण दिख रहे हैं। वरुण भी पुलिसवाले के ही किरदार में होंगे।
वरुण के किरदार का नाम फिल्म में ओनिडा होगा।
पोस्टर में लिखा है, "इनके पास ड्रामा है।"
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के लुक पोस्टर में दिलजीत
#ArjunPatiala, muscular nahi cute. 😉
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) June 18, 2019
With you. For you. Always.#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @jugrajrohit @kritisanon @varunsharma90 @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/nKy48PVBLo
ट्विटर पोस्ट
फिल्म के लुक पोस्टर में वरुण शर्मा
Karne aaya hoon hungama, saath mein leke full on DRA-MAA!
— Varun Sharma (@varunsharma90) June 18, 2019
Presenting you, Onida Singh! #ArjunPatiala#DineshVijan @MaddockFilms @tseries @itsBhushanKumar @JugrajRohit @diljitdosanjh @kritisanon @leyzellsandeep @yadav_shobhna @bakemycakefilms @sharadakarki pic.twitter.com/XfsRdElSr7
जानकारी
कृति ले रहीं थीं दिलजीत और वरुण की क्लास
मालूम हो कि इसके पहले 'अर्जुन पटियाला' के मेकर्स द्वारा फिल्म की एक प्रोमो क्लिप भी जारी की गई थी। इस क्लिप में कृति, दिलजीत और वरुण को मार्केटिंग के बारे में बता रही थीं।
तारीख
26 जुलाई को रिलीज़ होगी 'अर्जुन पटियाला'
'अर्जुन पटियाला' को रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, दिनेश विजान और संदीप लेजेल इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बता दें कि इसका ट्रेलर 20 जून को ऑउट किया जाएगा। वहीं, फिल्म 26 जुलाई को रिलीज़ होगी।
इसके जरिए पहली बार कृति और दिलजीत एक साथ नजर आने वाले हैं।
वहीं, कृति और वरुण इसके पहले 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं।
अब देखना होगा कि ये तिकड़ी क्या कमाल करती है।