ये हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्में, जिन्हें आज भी कोई अकेले नहीं देख सकता
बॉलीवुड में हर साल हजारों फिल्में बनती हैं। इनमें से कुछ हॉरर फिल्में ऐसी होती हैं जिनको देख कर बहुत डर लगता हैं। पर कुछ फिल्मों को देख कर जरा भी डर नहीं लगता। 80 के दशक की फिल्मों में भूतों को देखकर डर से ज़्यादा हंसी आती थी। लेकिन समय के साथ-साथ बॉलीवुड में बनने वाली हॉरर फिल्मों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जो बहुत ही डरावनी हैं।
जब बिपाशा ने अपने अभिनय से किया डरने पर मजबूर
'राज' से बॉलीवुड में अच्छी हॉरर फिल्मों की शुरुआत हुई थी। 2002 में आई 'राज' का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। इस फिल्म से बिपाशा बसु और डीनो मोरिया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'राज' के कई सीन इतने डरावने हैं कि फिल्म देखने वाले की हालत पतली हो जाती है। फिल्म में बिपाशा एक भूत से अपने पति डीनो मोरिया को बचाती हैं। बिपाशा ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया था।
यह फिल्म देख आज भी डर जाते हैं लोग
रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी 'भूत' लोगों को डराने में कामयाब हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थी। 'भूत' में रेखा, अजय देवगन, नाना पाटेकर, मनीषा कोयराला और फरदीन खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे घर की है, जिस पर भूत का साया है। अजय देवगन इस घर में अपने परिवार के साथ रहने के लिए आते हैं और अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती हैं। यह फिल्म आज भी लोगो को डराती है।
आज भी नहीं होती अकेले देखने की हिम्मत
विक्रम भट्ट की '1920' ने लोगों को उस समय खूब डराया था। आज भी इस फिल्म को अकेले देखने की हिम्मत किसी की नहीं होती। इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे बंगले की है, जिसमें एक भूत रहता है। हीरो-हीरोइन जब इस बंगले में आते हैं तो हीरोइन के साथ अजीबो-ग़रीब घटनाएं होती हैं। हीरो को हीरोइन की बात पर यकीन नहीं होता और स्थितियां बिगड़ने लगती है।
13B: फियर हैज ए न्यू ऐड्रेस (2009)
अगर आप हॉरर फिल्में देखने के शौक़ीन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ज्यादातर हॉरर फिल्में अपने कैमरा एंगल और बैकग्राउंड म्यूजिक की वजह से चलती हैं, लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने इसकी बेहतरीन कहानी की वजह से पसंद किया था। फिल्म इतनी रोचक और डरावनी है कि आपका ध्यान एक पल के लिए भी स्क्रीन से नहीं हट सकता। इस फिल्म में माधवन, नीतू चंद्रा और पूनम ढिल्लों मुख्य भूमिका में हैं।
अमेरिका की अलौकिक गतिविधि से प्रेरित फिल्म
यकीन मानिए अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो यह कहते हैं कि उन्हें डर नहीं लगता है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म को देखने के बाद शायद कई रातों तक आपको नींद न आये। यह फिल्म अमेरिका की एक अलौकिक गतिविधि से प्रेरित है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया था। एकता कपूर की इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ कैनाज़ मोतीवाला मुख्य भूमिका में हैं।