अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम' पर लिया जा सकता है लीगल एक्शन, जानें कारण
क्या है खबर?
हाल ही में बॉलीवुड अभिेनता अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक पोस्टर ऑउट किया था।
फर्स्ट लुक पोस्टर को फैन्स द्वारा तो काफी पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद रिपोर्ट्स सामने आई की अक्षय की फिल्म कन्नड़ की 'बेल बॉटम' का हिंदी रीमेक होने वाली है।
अब इन अफवाहों के बाद लग रहा है कि यह फिल्म मुश्किल में फंसने वाली है।
फिल्म पर लीगल एक्शन लिया जा सकता है!
जानकारी
लीगल एक्शन ले सकते हैं रवि
बता दें कि फिल्म 'बेल बॉटम' के अधिकार कन्नड़ डायरेक्टर और स्टंट कोरियोग्राफर रवि वर्मा के पास हैं। ऐसे में इसके हिंदी रीमेक की रिपोर्ट्स सामने आने से वह खफा दिख रहे हैं। रवि इस पर लीगल एक्शन लेेने का भी सोच रहे हैं।
बयान
हमने अब तक किसी को नहीं भेजा लीगल नोटिस- रवि
कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए रवि ने ईटी टीइम्स से कहा, "हमने अभी तक किसी को कोई लीगल नोटिस नहीं भेजा है लेकिन कन्नड़ और हिंदी की 'बेल बॉटम' में किसी प्रकार की समानताएं नहीं होनी चाहिए।"
रवि ने आगे कहा, "बेल बॉटम के अधिकार प्राप्त करने के बाद मैंने, फिल्म मुंबई के कई प्रोड्क्शन हाउस को दी है। इनमें से निखिल आडवाणी भी एक हैं। मुझे लगता है उन्होंने कन्नड़ की 'बेल बॉटम' के कॉन्सेप्ट-स्टाइल को कॉपी किया है।"
बयान
अक्षय इस मुद्दे पर रवि से करेंगे बात
रवि ने कहा, "टाइटल और रिलीज़ किए गए पोस्टर में अक्षय कुमार का कैरेक्टर, कन्नड़ की 'बेल बॉटम' जैसा ही है। मैंने इस बारे में हिंदी टीम से बात की और टीम ने कहा है कि इस मुद्दे पर अक्षय उनसे बात करेंगे।"
कंफ्यूजन
सही जानकारी मिलने पर दूंगा जानकारी- रवि
वहीं, रवि की टीम के एक सदस्य ने भी हिंदी टाइटल 'बेल बॉटम' रजिस्टर करवाया था अब इसे लेकर कंफ्यूजन है।
रवि ने बताया, "हमारे एक मेंबर ने भी हिंदी का टाइटल रजिस्टर करवाया, लेकिन अफवाहें हैं कि उसने बेच दिया है, इस पर बातचीत चल रही है। स्पष्ट जानकारी मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैं सही जानकारी दूंगा। मैं बस अपनी कन्नड़ फिल्म को लेकर चिंतित हूं क्योंकि आखिर यह भी तो एक भारतीय फिल्म ही है।"
अक्षय का बयान
कन्नड़ फिल्म का रीमेक नहीं है 'बेल बॉटम'- अक्षय
वहीं, इसके पहले अक्षय खुद कह चुके हैं कि 'बेल बॉटम', कन्नड़ फिल्म का रीमेक नहीं है।
दरअसल, एक फैन ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या 'बेल बॉटम', कन्नड़ फिल्म का रीमेक है?
इसका जवाब देते हुए अक्षय ने लिखा था, 'बेल बॉटम' किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है। यह एक ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले है जोकि सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।'
हालांकि इस बात का इंतजार करना होगा कि रवि और अक्षय के बीच क्या बात होती है!
ट्विटर पोस्ट
देखें 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक
Get ready to go back to the 80’s and hop onto a roller-coaster spy ride, #BELLBOTTOM! Releasing on 22nd January, 2021.@ranjit_tiwari @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @monishaadvani @madhubhojwani @nikkhiladvani @EmmayEntertain @poojafilms pic.twitter.com/iQLR27uKo3
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 10, 2019