संपत्ति विवाद में दिवंगत संगीतकार वाजिद खान की पत्नी पहुंचीं बॉम्बे हाईकोर्ट
दिवंगत संगीतकार-गायक वाजिद खान की पत्नी कमलरुख खान ने अपने जेठ साजिद खान और सास के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वाजिद ने जो वसीयत लिखी थी, उसमें कमलरुख और उनके बच्चों को संपत्ति का एकमात्र वारिस बनाया था। कमलरुख ने इसी संबध में अदालत का रुख किया है। उन्होंने कहा है कि इस प्रॉपर्टी में उनके अलावा वाजिद के भाई साजिद, उनकी मां या किसी शख्स को पार्टी ना बनाया जाए। आइए जानते हैं पूरा मामला।
साजिद और उनकी मां पर लगाया है संपत्ति हड़पने का आरोप
वाजिद की पत्नी ने अपनी याचिका में साजिद और उनकी मां पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। याचिका में कहा गया है कि वाजिद ने 2012 में अपनी वसीयत लिखी थी। इसमें कमलरुख और उनके बच्चों को वारिस बनाया था, लेकिन साजिद प्रॉपर्टी स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहे हैं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने साजिद और उनकी मां के नाम एक नोटिस भेजकर 21 अप्रैल तक जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 23 अप्रैल को होगी।
कमलरुख ने अंतरिम राहत की मांग भी की
कमलरुख ने वसीयत याचिका के साथ-साथ एक अर्जी भी दायर की है, जिसमें अंतरिम राहत की मांग की गई है। उन्होंने याचिका में वाजिद की मां और भाई को संपत्ति से अलग करने या किसी तीसरे पक्ष का संपत्ति पर अधिकारों का दावा करने से रोकने के लिए स्थायी आदेश जारी करने की मांग की है। इसी संपत्ति के संबंध में कमलरुख ने अपनी और अपने बच्चों की रक्षा करने की भी मांग की है।
कमलरुख ने वाजिद के परिवार पर लगाए थे गंभीर आरोप
कमलरुख ने पिछले साल सोशल मीडिया पर लिखा था, 'मैं पारसी थी और वाजिद मुस्लिम थे। हम कॉलेज से साथ में थे। हमने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। शादी के बाद से ही मेरे साथ गलत व्यवहार किया जाता था क्योंकि मेरा धर्म अलग था।' उन्होंने लिखा था, 'धर्म परिवर्तन के दबाव के चलते मेरे और वाजिद के बीच दूरियां आने लगी थीं। वाजिद के परिवार ने मुझे परेशान करने के लिए कई तरीके अपनाए थे।'
यहां देखिए कमलरुख का पोस्ट
मां की खुशी के लिए वाजिद ने लिया था तलाक
कमलरुख के मुताबिक 2003 में शादी करने के बाद अपनी मां की खुशी के लिए वाजिद ने 2014 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। वाजिद के परिवार ने कमलरुख को भी अपनाया ही नहीं। 2017 में दोनों के बीच तलाक की शर्तों पर सहमति भी बन गई थी, लेकिन कागजों पर तलाक नहीं हो सका और इससे पहले ही वाजिद ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन के कारण तलाक की कार्रवाई खारिज कर दी गई थी।
बीते साल 1 जून को हुआ था वाजिद का निधन
बीते साल 1 जून को म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद ने 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वैसे तो वाजिद किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, वहीं, किडनी के इलाज के दौरान जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। हालांकि, उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई। वाजिद पिछले कई सालों से किडनी के अलावा हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे थे।