लता मंगेश्कर को 'डॉटर ऑफ द नेशन' का खिताब देगी मोदी सरकार
क्या है खबर?
सुर कोकिला लता मंगेश्कर का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अभूतपूर्व योगदान है।
लता जी की आवाज का जादू इंडस्ट्री में लगभग सात दशक से कायम है। गायिका की आवाज का जादू देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कायम है।
अब लता जी के इंडस्ट्री में बहुमूल्य योगदान को देखते हुए मोदी सरकार उन्हें 'डॉटर ऑफ द नेशन' के नाम से सम्मानित करने जा रही है। लता को यह सम्मान उनके 90वें जन्मदिन के मौके पर दिया जाएगा।
सम्मान
खास अवसर के लिए प्रसून जोशी ने लिखा विशेष गीत
लता जी आने वाली 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं।
ऐसे में मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि इसी खास दिन लता जी को सात दशकों से भारतीय फिल्म संगीत में उनके योगदान के लिए 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित किया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, कवि और गीतकार प्रसून जोशी ने इस अवसर के लिए एक विशेष गीत भी लिखा है।
जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी हैं लता जी की आवाज के बड़े प्रशंसक
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लता जी की आवाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। वह भारत की सामूहिक आवाजों का प्रतिनिधित्व करती हैं।
उनको सम्मान देना मतलब देश की लड़की को सम्मान देना है, यही कारण है कि लता जी को उनके 90वें जन्मदिन पर सम्मान देने का फैसला किया गया है।
मालूम हो कि लता जी को अब तक कई अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।
करियर
लता को मिल चुका है दादा साहब फाल्के और भारत रत्न अवॉर्ड
यह बात बहुत ही कम लोगों को पता है कि लता मंगेशकर का असली नाम हेमा हरिदकर है।
लता जी ने 13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था।
अब तक तीन नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी लता जी को हिंदी सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
साल 2001 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
इंटरव्यू
रानू मंडल पर लता जी ने की थी बात
वहीं, कुछ समय पहले लता जी ने रानू मंडल पर बात की थी।
उन्होंने कहा था, "अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि नकल किसी भी सफलता के लिए टिकाऊ साथी नहीं हो सकती है।"
उन्होंने कहा था कि उनके या किसी और महान गायक के गाने गाकर एस्पायरिंग सिंगर्स कम वक्त के लिए ध्यान खींच सकते हैं। लेकिन ये आखिरी नहीं है।
सोशल मीडिया
रानू पर लता द्वारा कमेंट पर लोगों ने जताई थी नाराजगी
रानू को लेकर लता जी के कमेंट पर कई लोगों ने नाराजगी जताई थी। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा था कि वह इस पर थोड़ी और विनीत हो सकतीं थीं।
एक यूजर ने लिखा था, 'इतनी बड़ी सुपरस्टार और इतनी अशिष्ट।'
इन्होने आगे लिखा था, 'एक गरीब औरत जीने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गाती थी। वह अपने इंटरव्यू में 'नकल' वाली बात को टाल भी सकती थीं।'