
लारा दत्ता ने जताया गर्व, बाेलीं- भारत का ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया
क्या है खबर?
अभिनेत्री लारा दत्ता इन दिनों 'वेलकम' फ्रैंचाइजी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह जल्द ही फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद लारा ने फिल्मी जगत में भी अपनी दमदार अदाकारी से दर्शको का दिल जीता।
हाल ही में लारा ने उस ऐतिहासिक दिन पर बात की, जब भारत ने एक साथ मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया था।
गर्व
"साल 2000 केवल भारत के नाम था"
साल 2000 में जहां लारा के सिर मिस यूनिवर्स का ताज सजा, वहीं उसी साल प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड तो दिया मिर्जा मिस एशिया पैसिफिक बनीं।
इस पर लारा बोलीं, "मैं केवल भाग्य पर भरोसा करती हूं और वो साल भारत के नाम था। तारे एक सीध में थे और यह एक ऐसा रिकॉर्ड है, मुझे नहीं लगता कि कोई भी देश ऐसा दावा कर सकता है। सभी तीन बड़े खिताब जीतने का दावा केवल हम ही कर सकते हैं।"
बदलाव
मिस यूनिवर्स बनने के बाद बदल गया लारा का जीवन
मिस यूनिवर्स जीतने के बाद जीवन में आए बदलाव पर लारा बोलीं, "पेंशन तो नहीं मिलती, लेकिन जीवनभर बहुत कुछ मिलता रहता है। यह सचमुच जीवन बदल देने वाला अनुभव है।"
उन्होंने कहा, "इन वर्षों में मुझे नेल्सन मंडेला से लेकर बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश से लेकर अपने देश के दिग्गज नेताओं से मिलने का अवसर मिला। मैंने न केवल उनसे हाथ मिलाए, बल्कि उनके साथ बैठकर बातचीत भी की। अरबों में से एक को ऐसे मौके मिलते हैं।
फिल्म
'वेलकम 2 द जंगल' के बारे में लारा ने कही ये बात
'वेलकम टू द जंगल' के बारे में लारा ने कहा, "यह वास्तव में पागलपन से भरपूर एक बड़ा मजेदार सफर होने वाला है। मैं आपको बता नहीं सकती कि इंडस्ट्री की न जाने कितनी नामचीन हस्तियां मुझसे सेट पर फिल्म पर शूटिंग देखने की गुजारिश कर चुकी हैं।"
उन्होंने कहा, "स्क्रिप्ट बिल्कुल पागलपन से भरी है। यह रोमांचक है। आप समझ सकते हैं कि रवीना टंडन और मुझे साथ लाया गया है तो कुछ बड़ा ही रोमांचक होने वाला है।"
याेजना
क्या बॉलीवुड में कदम रखेगी लारा की बेटी?
लारा ने अपनी बेटी की बॉलीवुड में एंट्री पर कहा, "भगवान का शुक्र है कि मेरी बच्ची बहुत प्यारी है। महेश (लारा के पति) और मुझे कभी कुछ भी थाली में सजाकर नहीं दिया गया। हमें कुछ भी विरासत में नहीं मिला। जो पाया, वो अपनी मेहनत से।"
उन्होंने कहा, "मेरी बेटी महज 11 साल की है। उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है। वह 5 की उम्र से टेनिस खेल रही हैं। उसे वही मिलेगा, जो उसके नसीब में होगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि लारा के पति महेश भूपति एक मशहूर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय टेनिस करियर की शुरुआत कर दी थी। अपने शानदार खेल के लिए उन्हें अर्जुन और पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।