Page Loader
ऑस्कर पहुंचते ही बदला 'लापता लेडीज' का नाम, प्रचार में जुटे आमिर खान और किरण राव 
'लापता लेडीज' का क्यों बदला नाम? (तस्वीर: एक्स/@DrHolyhemp)

ऑस्कर पहुंचते ही बदला 'लापता लेडीज' का नाम, प्रचार में जुटे आमिर खान और किरण राव 

Nov 13, 2024
12:32 pm

क्या है खबर?

पिछले साल कई फिल्में रिलीज हुईं। कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, वहीं कुछ छोटे बजट में बनी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। साल 2023 में 'लापता लेडीज' नाम की भी एक फिल्म आई, जिसे भले ही सिनेमाघरों में दर्शक नसीब नहीं हुए, लेकिन OTT पर यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर की दावेदार बन गई। अब इस फिल्म का नाम बदल दिया गया है।

फैसला

ऑस्कर जाने से पहले उठाया ये कदम

किरण राव के निर्देशन में बनी 'लापता लेडीज' साल 2025 के लिए भारत की तरफ से ऑस्कर की आधिकारिक एंट्री है। फिल्म के निर्माता आमिर खान और निर्देशक किरण ने ऑस्कर अवॉर्ड्स से पहले फिल्म को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर जमकर प्रचार करने का फैसला किया है। इसके लिए दोनों ने फिल्म का एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है नए पोस्टर में फिल्म का नाम 'लापता लेडीज' से बदलकर 'लॉस्ट लेडीज' हो गया है।

नया पोस्टर

आमिर-किरण ने दिखाई 'फूल' और 'जया' के सफर की झलक

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडथ्या पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। उधर किरण ने भी प्रशंसकों को यह जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा गया है, 'इंतजार खत्म हुआ। ये रहा फिल्म 'लॉस्ट लेडीज' का आधिकारिक पोस्टर। फूल और जया के सफर की एक झलक।' फिल्म में किया गया यह बदलाव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोस्टर तो वही है, बस लापता काे अंग्रेजी में अनुवाद कर 'लॉस्ट' कर दिया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

घोषणा

इसी साल सितंबर में ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई थी फिल्म

फिल्म फेडरनेशन ऑफ इंडिया ने बीते 23 सितंबर को ऐलान किया था कि एकेडमी अवॉर्ड्स में जियो स्‍टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' भारत का प्रतिनिध‍ित्‍व करेगी। इसे ऑस्कर 2025 में भारत की तरफ से आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया है। जहां इसके बाद कुछ लोगों फिल्म के निर्माताओं के बधाई दी, वहीं कइयों ने इस निर्णय को गलत बताया और पायल कपाड़िया की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' का समर्थन किया।

लोकप्रियता

OTT पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी 'लापता लेडीज'

'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसकी कहानी को काफी मजेदार ढंग से पेश किया गया है। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'लापता लेडीज' 2024 में नेटफ्लिक्स पर आईं सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थी। इसने 'एनिमल' और शाहरुख खान की 'डंकी' जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया था।