Page Loader
कायली जेनर की बेटी के स्कूल बैग की कीमत, इतने में आ जाएंगी दो कारें

कायली जेनर की बेटी के स्कूल बैग की कीमत, इतने में आ जाएंगी दो कारें

Oct 03, 2020
04:34 pm

क्या है खबर?

सभी माता-पिता अपने बच्चे को दुनिया की हर खुशी देना चाहते हैं। वहीं, दूसरी ओर स्टार किड्स की अगर बात करें तो इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि इनकी दुनिया किसी सपने से कम नहीं है। इनकी हर चीज बेहग खूबसूरत और कीमती होती है। आज हम आपको हॉलीवुड स्टार काइली जेनर की बेटी स्टॉर्मी के एक बैग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी जान आपके पैरों तले जमीन निकल जाएगी।

कीमत

8 लाख ज्यादा है स्टॉर्मी के स्कूल की कीमत

दरअसल, स्टॉर्मी स्कूल जाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में कायली ने अपनी लाडली का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। यहां स्टॉर्मी की क्यूटनेस ने जितना ध्यान खींचा, उतना ही लोगों ने उनके स्कूल बैग पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने इस वीडियो में हेमीज ब्रैंड का बेबी पिंक कलर का बैकपैक लिया हुआ है। बता दें कि इस बैकपैक की कीमत 12,000 डॉलर है, यानी भारतीय करेंसी के अनुसार यह करीब 8,78,000 रुपये का है।

बैग

चमड़े से बना हुआ है बैग

इस बैग को बनाने में दानेदार चमड़े का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अपने अनुसार ठीक करने के लिए कंधे पर दो बेल्ट भी लगी हैं। खूबसूरत रंग के साथ इसमें कई जेब भी बनाई गई हैं। स्टॉर्मी ने स्कूल के पहले दिन के लिए एयर जोर्डन के जूतों के साथ ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। इसके अलावा नन्हीं स्टॉर्मी ने कानों में हीरे की बालियां भी पहनी हुई है।

जानकारी

बेहद उत्साहित दिखीं स्टॉर्मी

वैसे, मम्मी कायली जेनर के लिए अपनी बेटी के स्कूल के पहले दिन के लिए इतने पैसे खर्च करना कोई बड़ी बात नहीं है। इस वीडियो में स्टॉर्मी स्कूल के अपने पहले दिन के लिए बेहद उत्साहित और खुश दिख रही हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

स्कूल जाने के लिए उत्साहित स्टॉर्मी

चर्चा

पहले भी बैग को लेकर चर्चा में आई थीं स्टॉर्मी

जब स्टॉर्मी कुछ महीने की थी तभी से वह अपनी महंगी चीजों को लेकर चर्चा में रहती हैं। इससे पहले भी स्टॉर्मी को एक पिंक कलर के बैग के साथ देखा गया था। उनके इस बैक की कीमत में 15,000 डॉलर यानी भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 10 लाख रुपये से भी ज्यादा थी। बता दें कि कायली ने स्टॉर्मी को 1 फरवरी, 2017 को जन्म दिया था।