Page Loader
#NewsBytesExclusive: 'क्राइम पेट्रोल' के कुलदीप सरीन अब 'दिल्ली क्राइम 2' में पहनेंगे खाकी वर्दी
'क्राइम पेट्रोल' के कुलदीप सरीन अब 'दिल्ली क्राइम 2' में दिखेंगे

#NewsBytesExclusive: 'क्राइम पेट्रोल' के कुलदीप सरीन अब 'दिल्ली क्राइम 2' में पहनेंगे खाकी वर्दी

Jun 09, 2022
12:58 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कुलदीप सरीन टीवी और फिल्मी दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं। वह 'डॉन' से लेकर 'तलाश' और 'लम्हा': द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। 2019 में फिल्म 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के पति की भूमिका निभा चुके कुलदीप जल्द ही सुपरहिट वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। हाल ही में कुलदीप ने न्यूजबाइट्स से खास बातचीत की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

शुरुआत

सिनेमा से पहले सालों थिएटर से जुड़े रहे कुलदीप

कुलदीप ने कहा, "1986 से 2003 तक मैं थिएटर से जुड़ा रहा। तब थिएटर के लिए बहुत कम लोग टिकट खरीदते थे। आज भी स्थिति दयनीय ही है। बस दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ है।" कुलदीप के मुताबिक, सिनेमा पहले पूरी तरह से कमर्शियल था। हीरो-हीरोइन और उसके मां-बाप के इर्द-गिर्द कहानी घूमती थी, लेकिन अब असली सिनेमा बन रहा है। असल कहानियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिन पर पहले लोग बात तक करना पसंद नहीं करते थे।

आगाज

आठवीं कक्षा में पहली बार किया नाटक

कुलदीप ने बताया कि जब वह आठवीं कक्षा में थे तो स्कूल की तरफ से उन्होंने पहली बार एक नाटक में काम किया था। तभी से उन्होंने बतौर एक्टर अपने सपने में उड़ान भरने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। हालांकि, सिनेमा में उनकी दिलचस्पी बचपन से ही थी। कॉलेज में पहला साल पूरा करते ही अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर थिएटर में अभिनय करने के लिए कुलदीप अपने गृहनगर ग्वालियर से दिल्ली चले आए थे।

ब्रेक

..जब छोटे पर्दे पर मिला ब्रेक

छोटे पर्दे पर ब्रेक मिलने की बात पर कुलदीप कहते हैं, "छोटा-मोटा काम करने का अवसर तो मुझे दिल्ली में थिएटर करते दौरान ही मिल जाया करता था। 1988 में मैंने पहली बार टीवी पर काम किया था।" कुलदीप कहते हैं कि धारावाहिक 'क्राइम पेट्रोल' उनके करियर के लिए मील का पत्थर का साबित हुआ। इससे उन्हें ना सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली। बता दें कि इस शो में कुलदीप ने इंवेस्टिगेशन ऑफिसर का किरदार निभाया था।

रोल

'दिल्ली क्राइम 2' में अपने किरदार को लेकर कही ये बात

कुलदीप कहते हैं, "मैं 'दिल्ली क्राइम 2' में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहा हूं, लेकिन यह अफसर काफी अतरंगी है। वह पॉजिटिव होने के साथ नेगेटिव भी है। उसके कई रंग हैं।" कुलदीप के मुताबिक, इस रोल के लिए कई बड़े कलाकारों से संपर्क किया गया था। उन्होंने इसके साथ न्याय करने के लिए खुद को पूरी तरह से झोंक दिया। अगर उनकी मेहनत रंग लाई तो वह इसका पूरा श्रेय अपने निर्देशक तनुज चोपड़ा को देंगे।

अनुभव

शेफाली शाह के साथ का काम करने का अनुभव शानदार रहा- कुलदीप

कुलदीप कहते हैं कि सेट पर यही चर्चा होती थी कि नए सीजन को कैसे बेहतर बनाया जाए। उनके मुताबिक, उनकी सह-कलाकार शेफाली शाह एक बेहद मंझी हुई अदाकारा हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। हालांकि, व्यस्त होने के चलते कुलदीप को उनसे तसल्ली से बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाया। कुलदीप ने बताया कि 'दिल्ली क्राइम 2' एक नई कहानी ला रहा है। शूटिंग पूरी हो चुकी है। जल्द ही यह दर्शकों के बीच होगी।

दिल की बात

"कभी इंडस्ट्री छोड़ने का ख्याल मन में नहीं आया"

कुलदीप के अनुसार, जब तक आप पूरी तरह से स्थापित नहीं होते, कहीं ना कहीं असुरक्षा की भावना तो मन में रहती ही है। उन्हें विश्वास था कि हर रात के बाद एक नई सुबह होती है। हताश होकर इंडस्ट्री छोड़ने का ख्याल कभी उनके मन में नहीं आया। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा मेहनत पर जोर दिया है। बेशक नसीब बड़ी चीज है, लेकिन मैं मेहनत को भी तवज्जो देता हूं। आगे बढ़ने के लिए दोनों का साथ जरूरी है।"

जानकारी

'दिल्ली क्राइम 2' के अलावा इस वेब सीरीज का भी हिस्सा हैं कुलदीप

कुलदीप ने आगे बातचीत में खुलासा किया कि वह एक और वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसका नाम फिलहाल 'हॉक्स' है। इसे आगे बदला जा सकता है। यह सीरीज हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसका आखिरी शूटिंग शेड्यूल उन्होंने हाल ही में सर्बिया में पूरा किया।

नई पारी

निर्देशक की टोपी पहनने को तैयार कुलदीप

कुलदीप से जब उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की गई तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरी अपनी दो कहानियां हैं, जो मैंने लॉकडाउन के दौरान फिल्म बनाने के मकसद से ही लिखी हैं। बस अब मुझे निर्माताओं का इंतजार है, जिन्हें मैं कहानियां सुनाऊं और उन्हें वो पसंद आएं। स्क्रीनप्ले, डायलॉग सबकुछ मैंने ही लिखा है।" कुलदीप ने आगे बताया कि वह फिल्म के निर्देशन की कमान भी खुद ही संभालने वाले हैं।