Page Loader
टाइगर के साथ इस हॉलीवुड फिल्म के हिन्दी रीमेक का हिस्सा बनना चाहती हैं कृति सेनन

टाइगर के साथ इस हॉलीवुड फिल्म के हिन्दी रीमेक का हिस्सा बनना चाहती हैं कृति सेनन

Apr 14, 2020
09:59 pm

क्या है खबर?

कृति सेनन ने 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंति' से बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसी फिल्म ने टाइगर ने भी इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। दर्शकों को इनकी कैमेस्ट्री का काफी दिलचस्प लगी। हालांकि, इसके बाद से ही फैंस दोबारा इन्हें पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं हाल ही में कृति ने टाइगर संग काम करने पर खुलकर बात की है।

रीमेक

इस फिल्म के हिन्दी रीमेक में टाइगर संग काम करना चाहती हैं कृति

हाल ही में कृति ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह एक हॉलीवुड एक्शन फिल्म में टाइगर के साथ काम करना चाहती हैं। कृति ने कहा, "मुझे 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' हमेशा से ही बहुत पसंद है। मैंने एक बार टाइगर से कहा भी था कि हमें इसे करना चाहिए। मैं यह फिल्म आपके साथ करना चाहूंगी।" हालांकि, अब देखना यह है कि कृति की यह इच्छा कभी पूरी भी हो पाएगी या नहीं।

जानकारी

हॉलीवुड फिल्म में नजर आए थे ये सितारे

बता दें कि 2005 में आई इस हॉलीवुड फिल्म में ब्रैड पिट और एंजलिना जौली की जोड़ी पर्दे पर नजर आ रही थी। इन दोनों के अलावा फिल्म में कैरी वाशिंगटन और एडम ब्रॉडी भी अहम किरदारों में नजर आए थे।

बॉन्डिंग

टाइगर के साथ है कृति का खास कनेक्शन

कृति ने आगे टाइगर संग अपने लगाव को लेकर कहा, "वह एक ऐसे शख्स हैं जिनके साथ मेरा एक खास कनेक्शन है। क्योंकि हम दोनों ने ही एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उनके लिए मेरे दिन हमेशा से ही एक अलग और खास जगह रही है और कहीं न कहीं मुझे उन्हें देखकर बहुत गर्व महसूस होता है।" बता दें कि 'हीरोपंति' के दौरान इनके अफेयर्स की भी काफी खबरें आई थीं।

इच्छा

टाइगर ने भी कृति संग काम करने की जताई इच्छा

कुछ समय पहले हॉलीवुड हंगामा से लाइव चैट में टाइगर ने भी कृति संग काम करने को लेकर कहा था, "अभी हमारे पास कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है। जैसे ही स्क्रिप्ट मिल जाएगी हम जरूर फिर से साथ काम करना चाहेंगे। लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी। मैं बेशक कृति के साथ काम करना चाहता हूं। लेकिन अब वह मेरे जैसे शख्स के साथ काम करने के लिए बहुत बड़ी स्टार बन चुकी हैं।"

बेसब्री

कृति को सुपरस्टार कहने पर एक्ट्रेस ने दिया टाइगर को जवाब

कृति सेनन को जब टाइगर श्रॉफ के इस बयान के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, "जिसकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार करती है वह मुझे सुपरस्टार कह रहा है। क्या बकवास है टाइगर, तुम कहो कब और कौन सी फिल्म में काम करना है? मैं हमेशा तैयार हूं। वैसे भी बहुत वक्त हो गया है। जल्दी से मेरे साथ कोई फिल्म साइन करो।"

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर और कृति

टाइगर को पिछली बार फिल्म 'बागी 3' में देखा गया था। लेकिन कोरोना की वजह से यह फिल्म खास कारोबार नहीं कर पाई। इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म 'रैम्बो' को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वहीं दूसरी ओर कृति सेनन पिछले कुथ समय से अपनी आगामी फिल्म 'मिमी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में उन्हें एक सेरोगेट मदर का किरदार निभाते हुए देखा जाएगा। फिलहाल इस फिल्म पर भी काम रोक दिया गया है।