Page Loader
'हमारी बहू सिल्क' की टीम को अब तक नहीं मिले पैसे, सपोर्ट में उतरीं कृति सेनन

'हमारी बहू सिल्क' की टीम को अब तक नहीं मिले पैसे, सपोर्ट में उतरीं कृति सेनन

May 19, 2020
08:03 pm

क्या है खबर?

बीते वर्ष जीटीवी पर 3 जून को 'हमारी बहू सिल्क' सीरियल को शानदार तरीके से लॉन्च किया गया था, लेकिन छह महीने बाद ही अचानक इसका प्रसारण बंद हो गया है। इसके ऑफ एयर होने की वजह थी कि प्रोड्यूसर्स द्वारा क्रू के किसी भी सदस्य को पैसे न देना। करीब एक साल से पूरी टीम अपने पैसों की गुहार लगा रही है। अब बॉलीवुड अदाकार कृति सेनन भी इनके सपोर्ट में उतर आई हैं।

मदद

वीडियो देख मदद के लिए आगे आई कृति

कृति ने हाल ही में सीरियल से जुड़े दिहाड़ी मजदूरों की बकाया राशि देने की मांग करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें एक बुजुर्ग टेक्निशियन बता रहा है कि उन्हें पिछले एक साल से पैसे नहीं मिले हैं। अगर वह प्रोड्यूसर्स से पैसे मांगने के लिए फोन करते हुए उन्हें मेकर्स की ओर धमकियां मिलने लगती है। इस वीडियो के साथ कृति ने लिखा कि यह तो सिर्फ एक ही घटना है जिसका उन्हें पता चला था।

अपील

कृति ने की थी CINTAA से मदद की अपील

कृति ने अपनी इस पोस्ट में संगठन सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) को टैग करते हुए मदद करने की अपील थी। इसके बाद अब CINTAA और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (FWICE) दोनों ही हरकत में आ गए हैं। अब उन्होंने शो से जुड़े सभी कर्मचारियों का भुगतान करने के लिए संबंधित एम्पलॉयर्स और प्रोड्यूसर्स से बातचीत शुरु कर दी है। कृति के इस मदद से टीम को पूरी उम्मीद है कि उनके पैसे उन्हें मिल जाएंगे।

परेशानी

शो की लीड एक्ट्रेस ने की थी आत्महत्या की कोशिश

बता दें कि इससे पहले 'हमारी बहू सिल्क' से जुड़े सभी लोग कई वीडियोज जारी कर चुके हैं। जिसमें उन्होंने प्रोड्यूसर्स ने अपने पैसे देने के लिए कहा था। शो के मुख्य कलाकार का कहना है कि अब तो प्रोड्यूसर्स ने उन सभी का फोन भी उठाना बंद कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि शो की लीड एक्ट्रेस चाहत पांडे ने इस आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।

अन्य अभिनेता

पैसों की वजह से ही अभिनेता मनमीत ने कर ली आत्महत्या

लॉकडाउन के कारण फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने भी आर्थिक तंगी के कारण ही आत्महात्या कर ली। लॉकडाउन की वजह से उनके सभी प्रोजेक्ट्स की शूटिंग बंद हो गई थी और उनकी पेमेंट आनी भी नहीं आ रही थी। मनमीत के सिर पर काफी कर्ज हो चुका था। जिसे लेकर वह डिप्रेशन में जा चुके थे और शुक्रवार को उन्होंने फांसी लगा ली।