'आदिपुरुष' पिटी तो रोईं कृति सैनन, बोलीं- सोच में पड़ गई कि गलत हुआ क्या?
पिछले साल कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं। जहां कुछ कम बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया, वहीं बड़े बजट की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। इन्हीं में से एक थी फिल्म 'आदिपुरुष', जिसे रिलीज होने से पहले और बाद में खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, वहीं बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल हुआ। अब पहली बार अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी इस फिल्म की असफलता पर चुप्पी तोड़ी।
क्या सोचकर रोईं कृति?
फिल्मफेयर से कृति ने कहा, "आपको बेहद दुख होता है और आप खुद को रोता हुआ पाते हैं और सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर क्या गलत हुआ। हमारा किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। किसी भी फिल्म के पीछे हमेशा एक अच्छी सोच होती है। हालांकि, हमें इस सच का सामना करना आना चाहिए कि कभी-कभार चीजें ठीक से काम नहीं करती हैं और उन अनुभवों से सीखना बहुत जरूरी है।"
कई चीजों पर हमारा बस नहीं चलता
कृति बोलीं, "कई चीजें हमारे काबू में नहीं होती हैं। एक कलाकार को टिके रहने के लिए बस अपने काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अच्छा काम करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा अपने अगले प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहिए। मेरे नियंत्रण से परे कई चीजें हैं, लेकिन मैं ये सुनिश्चित करने का प्रयास करती हूं कि मैं अपनी भूमिका को अपनी क्षमता के हिसाब से पूरी शिद्दत से निभा सकूं।"
आलोचनाओं पर दिया ये जवाब
कृति ने कहा कि उन्हें अपने परिवार से ईमानदार प्रतिक्रिया मिलती है। हालांकि, वह ट्रोलिंग को गंभीरता से नहीं लेतीं। उन्होंने कहा, "घर पर साथ में मेरी फिल्में देखने के बाद हम अगली सुबह चाय पीते हैं, जहां मेरा परिवार मुझे ईमानदारी से प्रतिक्रिया देता है कि उन्हें क्या पसंद आया और क्या नहीं। मेरा मानना है कि आलोचना फायदेमंद होती है, लेकिन जरूरी ये है कि हर तरह की आलोचनाओं को खुद पर ज्यादा हावी न होने दें।"
'आदिपुरुष' के बारे में भी जान लीजिए
बता दें कि 'आदिपुरुष' की कहानी, किरदार, VFX और यहां तक कि संवादों तक पर खूब बवाल मचा था। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया था। इसके जरिए पहली बार प्रभास और कृति की जोड़ी दर्शकों के बीच आई थी। फिल्म में प्रभास ने भगवान श्रीराम तो कृति ने माता सीता की भूमिका निभाई थी। 500 से 700 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 350 करोड़ रुपये कमाए थे।
कृति लेकर आ रहीं ये फिल्म
कृति को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था। इसमें उनके साथ करीना कपूर और तब्बू नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। अब जल्द ही कृति फिल्म 'दो पत्ती' लेकर आ रही हैं, जिससे वह बतौर निर्माता जुड़ी हैं।