Page Loader
मलेरिया की चपेट में आईं कृति खरबंदा, रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

मलेरिया की चपेट में आईं कृति खरबंदा, रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

Nov 06, 2020
07:18 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति खरबंदा इन दिनों लगातार एक के बाद एक कई प्रोजेक्ट्स पर साइन कर रही हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि कृति को मलेरिया हो गया है। जिसकी वजह से अब कुछ दिनों के लिए उनकी अगली फिल्म की शूटिंग भी रुक गई है। कृति ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में अपने फैंस को मलेरिया होने की जानकारी दी है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा है।

पोस्ट

इंस्टाग्राम स्टोरी में सेल्फी पोस्ट कर कृति ने दी जानकारी

29 वर्षीय अदाकारा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी पोस्ट करते हुए इसके साथ लिखा, 'हाय! यह मेरा मलेरिया वाला चेहरा है। यह बीमारी ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे अपने काम पर लौटना है।' उन्होंने आगे लिखा, 'जो लोग मेरे लिए परेशान हैं उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि आज मैं बेहतर महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि कल मैं और बेहतर हो जाऊंगी।'

बयान

इस साल मुझे धैर्य रखना सिखाया- कृति

'शादी में जरूर आना' अभिनेत्री ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, 'इस साल ने मुझे धैर्य रखना और खुद से प्यार करना सिखाया है। आप लोगों को सभी अपडेट्स मिलती रहेगी आपके प्यार के लिए धन्यवाद।'

रिलेशनशिप

पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप के कारण भी चर्चा में रहती हैं कृति

बता दें कि फिल्मों के अलावा कृति अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। दरअसल, कृति पिछले काफी वक्त से अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि, दोनों ने इसे कभी दुनिया से नहीं छिपाया। वह सोशल मीडिया पर भी पुलकित के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। कृति अपने चाहने वालों के बीच अपने स्टाइलिश अंदाज के कारण भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कृति खरबंदा

कृति को हाल ही में ZEE5 पर रिलीज होने वाली फिल्म 'तैश' में देखा गया था। इसमें उनके साथ हर्षवर्धन राणे, पुलकित सम्राट, जिम सरभ और संजीदा शेख जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आए थे। फिलहाल वह देवांशु सिंह के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म '14 फेरे' को चर्चा मे हैं। इस फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी अहम किरदार में दिखेंगे। इसके अलावा क्रृति को चेहरा में भी देखा जाने वाला है।