
'कॉफी विद करण 8' में काजोल के साथ पहुंचीं रानी मुखर्जी, जानिए प्रमुख बातें
क्या है खबर?
करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो 'कॉफी विद करण' के नए सीजन को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
हर गुरुवार को शो का नया एपिसोड आता है, जिसमें करण फिल्मी सितारों से उनके काम और निजी जिंदगी को लेकर बातें करते नजर आते हैं।
इस हफ्ते बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां काजोल और रानी मुखर्जी ने 16 साल बाद करण के शो में एक साथ वापसी की।
आइए, नजर डालते हैं इस एपिसोड की खास बातों पर।
वजह
क्यों आई रानी और काजोल में दूरी?
रानी और काजोल, करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में साथ नजर आई थीं, लेकिन दोनों दूरी बनाकर रहती थीं।
इस पर काजोल ने कहा कि उनके बीच की ये दूरियां खुद से आईं तो रानी का कहना है कि दोनों बड़े होने के बाद दूर हो गए।
दरअसल, काजोल शहर में रहती थीं और रानी जुहू में इसलिए दोनों का रिश्ता ऐसा हो गया।
हालांकि, रानी का कहना है कि काजोल हमेशा उनकी काजोल दीदी ही रहेंगी।
बयान
पिता की मौत ले आई दोनों को करीब
इस दौरान रानी ने बताया कि दोनों ही अभिनेत्रियों के पिता का निधन हो गया था, जिसके बाद वे करीब आ गईं।
उन्होंने कहा, "मैं काजोल के पिता शोमू काका (शोमू मुखर्जी) के बहुत करीब थी क्योंकि वह हर दिन मेरे घर पर आते थे। जब आप कठिन समय से गुजरते हैं, जब आप परिवार में उन लोगों को खो देते हैं, जिन्हें आप प्यार करते हैं तो मुझे लगता है कि तब हर कोई करीब आ जाता है।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
रानी और काजोल के दादा सगे भाई थे। रानी के दादा रवींद्र मोहन के एक बेटे राम मुखर्जी थे और काजोल के दादा के 4 बेटे थे। ऐसे में राम की बेटी रानी और सोमू मुखर्जी की काजोल एक-दूसरे की बहनें हैं।
वजह
क्यों बेटी अदिरा का चेहरा नहीं दिखाती रानी?
रानी ने अपनी बेटी अदिरा चोपड़ा को लाइमलाइट में नहीं आने देने की वजह भी बताई।
उन्होंने कहा, "मैं और आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते कि स्कूल में अदिरा को कोई अलग तरीके से देखे या वह खुद को अलग समझे। ऐसे में हमने अदिरा को आम बच्चों की तरह रहने देने का फैसला किया।"
रानी ने पैपराजी का शुक्रिया कहा कि वह उनकी बात मानते हैं और जब वह उन्हें मना करती हैं तो उनकी आंखों से डर जाते हैं।
बयान
जब करण ने लगाई रानी के खाने पर पाबंदी
करण ने अपनी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और बताया कि वह रानी को कुछ भी खाने नहीं देते थे।
दरअसल, एक सीन के लिए रानी को संतरी रंग की स्कर्ट पहननी थी इसलिए करण ने उनसे वजन कम करने के लिए कहा।
रानी ने कहा था कि वह 4-5 किलो वजन घटा लेंगी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। ऐसे में करण ने होटल में सभी से रानी को खाने देने से मना कर दिया था।
इच्छा
मजाक में सच बोलती हैं काजोल
रैपिड-फायर राउंड में करण ने काजोल से पूछा था कि अगर उनके लिए कोई डिस्क्लेमर लिखना होगा तो वो क्या होगा?
इस पर उन्होंने कहा "मुझ पर विश्वास करो क्योंकि जब मैं मजाक कर रही होती हूं तब मैं तुम्हें सच बता रही होती हूं।"
इसके साथ ही काजोल ने कहा कि वह अजय देवगन के साथ फिल्म 'गोलमाल' के पहले भाग में नजर आई दीवार पर मक्खी बनना पसंद करेंगी क्योंकि उन्हें वह काफी मजेदार लगा था।
जानकारी
इन फिल्मों में नजर आएंगी काजोल और रानी
काजोल हाल ही में 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आई थीं। अब वह फिल्म 'सरजमीन' और 'दो पत्ती' की शूटिंग कर रही हैं, जो दोनों 2024 में आएंगी। रानी अपनी फिल्म 'मर्दानी' की तीसरी किस्त के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी।