
28 साल बाद अब क्या कर रहे हैं 'हम आपके हैं कौन' के सितारे?
क्या है खबर?
'हम आपके हैं कौन' बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक है। फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की केमिसट्री के अलग ही प्रशंसक हैं।
सूरज बड़जात्या की यह फैमिली एंटरटेनर आज भी पसंद की जाती है। फिल्म में हर किरदार की अलग पहचान है। इन किरदारों को निभाने के लिए फिल्म में बड़ी स्टार कास्ट थी।
इस फिल्म को रिलीज हुए 28 साल हो चुके हैं।
आइए जानते हैं फिल्म के सितारे अब क्या कर रहे हैं।
#1 #2
रेणुका शहाणे और मोहनीश बहल
रेणुका शहाणे और मोहनीश बहल फिल्म में सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।
रेणुका लंबे समय से किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं। वह दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई बार दिखाई दीं। इसके अलावा वह अपने पति आशुतोष राणा के साथ इवेंट्स में दिखाई देती हैं।
मोहनीश भी काफी वक्त से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। वह 'संजीवनी', 'दिल मिल गए' और 'कुछ तो लोग कहेंगे' जैसे चर्चित टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।
#3
दिलीप जोशी
फिल्म में दिलीप जोशी ने सलमान के घर के नौकर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय और कॉमेडी की छाप छोड़ी।
इस फिल्म के बाद दिलीप कई अन्य फिल्मों में कॉमिक रोल में नजर आए। वह कई चर्चित टीवी शो का भी हिस्सा रहे।
हालांकि, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से उनको अलग पहचान मिली।
'तारक मेहता...' में दिलीप जेठालाल का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हो गए। इस शो में वह 2008 से बने हुए हैं।
#4
रीमा लागू
रीमा लागू ने फिल्म में निशा और पूजा की मां की भूमिका निभाई थी। आलोकनाथ के साथ उनकी समधी-समधन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
रीमा को टीवी शो 'तू-तू मैं-मैं' में काफी पसंद किया गया। वह कई फिल्मों में 'मां' के किरदार में नजर आईं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया।
18 मई, 2017 को कार्डिएक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। इससे पहले वह बिल्कुल स्वस्थ थीं और सीरियल 'नामकरण' की शूटिंग कर रही थीं।
#5
सलमान, माधुरी और अनुपम खेर
सलमान और माधुरी दीक्षित इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थे। सलमान फिल्म में प्रेम और माधुरी ने निशा का किरदार निभाया था।
वहीं, फिल्म में अनुपम खेर और आलोक नाथ ने इनके पिता की भूमिका निभाई थी। ये सभी सितारे फिल्म जगत में सक्रिय हैं।
जहां दर्शक सलमान की 'टाइगर 3' का इंतजार कर रहे हैं, वहीं माधुरी जल्द ही 'झलक दिखला जा 10' में नजर आएंगी।
अनुपम कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या बॉलीवुड में ऐसी ही बड़ी स्टारकास्ट वाली फैमिली ड्रामा फिल्में बनाने के लिए चर्चित हैं। जल्द ही उनकी ऐसी ही फिल्म 'ऊंचाई' रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा नजर आएंगे।