कैटरीना और पति रणवीर की पूर्व गर्लफ्रेंड अनुष्का के बारे में क्या सोचती हैं दीपिका, जानें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने अभिनय और अदाओं से हमेशा दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
दीपिका एक ऐसी अदाकारा हैं जो दूसरी अभिनेत्रियों की तारीफ करने से कभी परहेज नहीं करती हैं।
दीपिका हर एक के साथ अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं।
इसी चीज का ताजा उदाहरण एक अवॉर्ड समारोह में देखने को मिला जहां दीपिका ने रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड से लेकर रणवीर सिंह की तथाकथित पूर्व गर्लफ्रेंड की तारीफ की।
सोशल मीडिया
फिल्मफेयर का दीपिका का एक वीडियो हो रहा वायरल
हाल ही में संपन्न हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस दौरान दीपिका से उनके एक्स बॉयफ्रेंड रहे रणबीर की वर्तमान गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट और उसके पहले की गर्लफ्रेंड रहीं कैटरीना के बारे में सवाल किए गए।
इसके अलावा दीपिका से उनके पति की तथाकथित पूर्व गर्लफ्रेंड अनुष्का के बारे में भी सवाल किया गया।
दरअसल, दीपिका से पूछा गया था कि उन्हें इन तीनों अभिनेत्रियों की क्या चीज सबसे ज्यादा पसंद है।
प्रशंसा
दीपिका ने आलिया, कैटरीना और अनुष्का की तारीफ में कहा ये
दीपिका ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें आलिया की 'बेफिक्री', अनुष्का की 'ईमानदारी' और कैटरीना की 'हर चीज में परफेक्शन की चाहत' बहुत पसंद है।
दीपिका और आलिया की बॉन्डिंग तो पहले ही देखने को मिल चुकी है।
दीपिका और आलिया करण के चैट शो में एक साथ पहुंची थीं।
शो के पहले ही एपिसोड में दर्शकों को दोनों की काफी अच्छी बॉन्डिंंग देखने को मिली थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सवालों का जवाब देतीं दीपिका
बॉन्डिंग
दीपिका-कैटरीना एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट को करती रहतीं हैं लाइक
बता दें कि, एक समय था जब दीपिका और कैटरीना के बीच कोल्ड वॉर की स्थिति थी।
दीपिका और कैटरीना के बीच इसका कारण रणबीर थे। चूंकि कैटरीना से पहले रणबीर, दीपिका के साथ रिश्ते में थे।
हालांकि, अब दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है और दोनों पुरानी बातें भूल आगे भी बढ़ चुकी हैं।
कैटरीना और दीपिका एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक भी करती रहती हैं।
रिश्ता
दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन में पहुंची थीं अनुष्का
वहीं, अनुष्का और दीपिका की बात करें तो कहा जाता है कि एक टाइम पर अनुष्का और रणवीर एक-दूसरे के साथ रिश्ते में थे।
ऐसे में दीपिका और अनुष्का के बीच कुछ खास बॉन्डिग नहीं थी।
हालांकि, दोनों की शादी के बाद से ही अनुष्का और दीपिका पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ चुकी हैं।
गौरतलब है कि अनुष्का, दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में भी पहुंची थीं।
वर्क फ्रंट
अगले साल रिलीज होगी दीपिका की 'छपाक'
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका इस समय अपनी फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
सेट से दीपिका के काफी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
फिल्म को मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। दीपिका के अपोजिट फिल्म में विक्रांत मेसी होंगे।
ये फिल्म देश में फैली हुई एसिड अटैक की समस्या को देश की सबसे बड़ी रोल मॉडल लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी के ज़रिए बताएगी।
फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
इंस्टाग्राम पोस्ट