मार्वल की फिल्मों से 'ऑयरन मैन' सहित इन बड़े किरदारों की फीस जानकर चौंक जाएंगे!
मार्वल्स यूनीवर्स के अंतर्गत बनीं फिल्में हमेशा से दर्शकों का मनोरंजन करती आईं हैं। दर्शक भी इन फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। वहीं, इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि मार्वल्स की फिल्म्स में बड़ा किरदार निभाने वाले अभिनेताओं को दुनियाभर में जल्दी प्रसिद्धि मिल जाती है। इसके अलावा वह जल्दी अमीर भी हो जाते हैं। ऐसा हम खुद नहीं बल्कि मार्वल्स फिल्मों का हिस्सा रहे अभिनेताओं की फीस पता लगने के बाद कह रहे हैं।
जूनियर रॉबर्ट डाउनी ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' से कमाए 75 मिलियन डॉलर
सबसे पहले बात करते हैं रॉबर्ट डाउनी जूनियर की। 'ऑयरन मैन' यकीनन मार्वल्स सिनेमेटिक्स का सबसे यादगार किरदार है ऐसे में यह कहना भी गलत नहीं होगा कि एमसीयू आज जहां है वह फिल्म 'ऑयरन मैन' के बिना संभव नहीं हो पाता। हॉलीवुड रिपोर्टर के एक सूत्र के मुताबिक, रॉबर्ट ने 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' से कुल 75 मिलियन डॉलर (520.89 करोड़ रुपये) की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने कुल 2 बिलियन डॉलर (13,890.5 करोड़ रुपये) कमाए थे।
'एवेंजर्स: एंडगेम' से करेंगे भारी कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट ने मार्वल स्टूडियो के साथ एक अनोखी डील की है। इसके अंतर्गत रॉबर्ट को साल 2017 की 'स्पाइडर मैन: होमकमिंग' में तीन दिन काम करने के लिए 5 मिलियन डॉलर (34.72 करोड़ रुपये) प्रति दिन लिए थे। वहीं, 'एवेंजर्स: एंडगेम' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। फिल्म ने एक हफ्ते के अंदर ही 1.3 बिलियन डॉलर (9,028 करोड़ रुपये ) कमा लिए हैं। ऐसे में रॉबर्ट इससे भी बहुत ज्यादा कमाई करने वाले हैं।
'ब्लैक विडो' के प्रीक्वल के लिए स्कारलेट जॉहनसेन को दिए गए 20 मिलियन डॉलर
अब बात करते हैं अन्य बड़े किरदारों की। थॉर का किरदार निभाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ और क्रिस ईवान (कैप्टेन अमेरिका) ने मार्वल की पांच फिल्में साइन की थी। लेकिन बाद में उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते उन्हें मार्वल ने रोक लिया। इन दोनों ने मार्वल की फिल्मों से 15 से 20 मिलियन डॉलर (104-138 करोड़ रुपये) की कमाई की। 'ब्लैक विडो' के प्रीक्वल के लिए स्कारलेट जॉहनसेन को 20 मिलियन डॉलर (138.90 करोड़ रुपये) का भुगतान किया गया है।
मार्वल ने बदले नियम
रिपोर्ट्स ये भी है कि मार्वल ने अपने कुछ नियमों को बदल दिया है। 'ऑयरन मैन' की सफलता के बाद मार्वल ने स्टार्स को बोनस देने की शुरुआत की थी। पहले एक स्टार बोनस लेने के लिए तब योग्य होता था जब उसकी फिल्म वैश्विक स्तर पर 500 मिलियन डॉलर (3,472 करोड़ रुपये) की कमाई कर लेती थी। लेकिन इसे बाद में बदलकर 700 मिलियन डॉलर (4,861 करोड़ रुपये) कर दिया गया।
इन फिल्मों पर मार्वल कर रहा है काम
'ब्लैक विडो' के अलावा एमसीयू कई फिल्मों के सीक्वल पर काम कर रहा है। इनमें 'डॉक्टर स्ट्रेंज', 'गॉर्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'आंट मैन', 'कैप्टेन मार्वल', थॉर, 'ब्लैक पैंथर', जैसी फिल्मों पर काम कर रहा है।
कई मार्वल अभिनेता स्वतंत्र रूप से सीरीज के प्रसारण के लिए कर रहे सौदे!
फिल्मों की सफलता को देखते हुए कुछ एमसीयू अभिनेता, डिज्नी प्लस और डिज्नी पर स्वतंत्र रूप से सीरीज की स्ट्रीमिंग के लिए स्टूडियो से डील तोड़ना चाहते हैं। इनमें टॉम हिडलस्टोन (लोकी), एलिजाबेथ ओल्सन (स्कारलेट विच), पॉल बेटनी (विजन), एंथनी मैकी (फॉलक्न), सेबास्टिन स्टॉन (विंटर सोल्जर) और जेरेमी रेनर (हॉकआई) जैसे अभिनेता शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह के सौदों के बाद भविष्य की मार्वल फिल्मों में ये काम नहीं कर पाएंगे।