#Oscars: 'रोमा' के डायरेक्टर व ओलिविया कोलमेन ने जीता ऑस्कर, पढ़ें विनर्स की पूरी लिस्ट
फिल्मी दुनिया के लिए ऑस्कर एक प्रमुख अवॉर्ड है। 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में हुआ। इस समारोह की खास बात यह रही कि 30 साल में पहली बार यह बिना किसी होस्ट के संपन्न किया गया। समारोह में कुल 24 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। जिसमें मैक्सिकन फिल्म 'रोमा' को सबसे ज्यादा तीन कैटेगरी में ऑस्कर मिले। इसके अलावा किसे कौन सा अवॉर्ड मिला, आइए जानते हैं।
'ग्रीन बुक' को मिला बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर
इस बार पुरस्कारों से पहले सबसे ज़्यादा चर्चा दो फिल्मों 'द फ़ेवरेट' और 'रोमा' की थी, जिन्हें 10-10 नामांकन मिले थे। बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'ग्रीन बुक' को मिला है। सात फिल्मों को पछाड़ते हुए इसने अवॉर्ड अपने नाम किया है। 'रोमा' के डायरेक्टर अल्फोंसो कुआरोन ने बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। 'रोमा', बेस्ट पिक्चर कैटेगरी, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट साउंड एडिटिंग, सहित अन्य तीन कैटेगरी में नामांकित थी।
रैमी मैलक ने जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
फिल्म 'बोहेमियन रैप्सॉडी' के लिए रैमी मैलक ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता। बता दें कि रैमी ने गोल्डन ग्लोब में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था। बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड ओलिविया कोलमेन को फिल्म 'द फेवरिट' के लिए दिया गया। 48 साल की रेजीना किंग ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक' के लिए जीता। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड माहेरशला अली को मिला।
भारतीय फिल्म को मिला ऑस्कर
बता दें कि भारतीय फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेन्टेंस' बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट के लिए ऑस्कर मिला है। फिल्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास स्थित एक गांव में की गई थी।
लेडी गागा ने जीता पहला ऑस्कर
लेडी गागा को शैलो गाने के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला। बता दें लेडी का यह पहला ऑस्कर है। फिल्म 'रोमा' को बेस्ट फॉरेन फिल्म लैंग्वेज व बेस्ट सिनेमाटोग्राफी में के लिए भी ऑस्कर दिया गया। 'ब्लैक पैंथर' फिल्म के शानदार कॉस्ट्यूम्स के लिए रुथ कार्टर को 'बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन' का अवॉर्ड मिला, जबकि हॉना बेचलर और जै हार्ट को 'ब्लैक पैंथर' के लिए प्रोडक्शन डिजाइन के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' को
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का अवॉर्ड 'स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स' को मिला। 'ग्रीन बुक' को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले मिला। बेस्ट एडैपटेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर 'ब्लैकलांसमैन' (BlacKkKlansman) को मिला। 'ब्लैक पैंथर' ने बेस्ट ओरिजनल स्कोर का अवॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की विजेता 'फ्री सोलो' बनी। बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट 'स्किन' को तो वहीं 'बाओ' को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट का ऑस्कर मिला।
बेस्ट विजुअल इफेक्ट का अवॉर्ड 'फर्स्ट मैन' को
इसके अलावा बेस्ट हेयर एंड मेकअप का अवॉर्ड 'वाइस' को मिला। 'बोहेमियन रैपसोडी' को बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट एडिटिंग व बेस्ट साउंड मिक्सिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। बेस्ट विजुअल इफेक्ट का अवॉर्ड 'फर्स्ट मैन' को मिला।