
'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर होंगे शिवा तो आलिया होंगी ईशा, जानें फिल्म के बारे में खास बातें
क्या है खबर?
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही फिल्म 'ब्रहमास्त्र' का लोगो सोमवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर रिवील कर दिया गया है।
एक स्पेशल प्रोग्राम में 'ब्रह्मास्त्र' के लोगो को ड्रोन की मदद से आसमान में लाइट्स से बनाया गया।
बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का लॉन्च इवेंट इस अंदाज में हुआ।
ये लॉन्च इवेंट फिल्म की कहानी को लेकर भी कई राज़ खोल रहा है।
रोल
फिल्म में रणबीर के किरदार का नाम शिवा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' के लिए महाशिवरात्रि का दिन चुने जाने के पीछे एक खास वजह है।
दरअसल, फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार का नाम शिवा है। उसका भगवान शिव से खास कनेक्शन है।
इसी खास कनेक्शन के चलते इस फिल्म के फर्स्ट लुक के लिए ये खास समय चुना गया।
वहीं, आलिया भट्ट के किरदार का नाम फिल्म में ईशा है।
बता दें कि इस लॉन्च इवेंट के दौरान रणबीर-आलिया ने संगम में आरती भी की।
ट्विटर पोस्ट
लॉन्च इवेंट के दौरान आलिया-रणबीर
#AyanMukerji starts his Instagram journey by sharing this picture of @aliaa08 and #RanbirKapoor who play Isha and Shiva in #Brahmastra. pic.twitter.com/vSIWxZB3Zr
— Filmfare (@filmfare) March 4, 2019
जानकारी
फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का किरदार होगा ऐसा
रणबीर-आलिया के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार भगवान ब्रह्मा से और नागार्जुन का किरदार भगवान विष्णु से जुड़ा होगा।
कहानी
फिल्म के निर्देशक अयान ने फिल्म को लेकर कहा था ये
पिछले साल 'ब्रह्मास्त्र' पर बात करते हुए फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने कहा था कि ये आज के जमाने की ही कहानी है जो हमारे देश में देखने को मिलती है। लेकिन इसका नाम 'ब्रह्मास्त्र' रखने का कारण है कि इसमें जो ऊर्जा, ज्ञान और ताकत है वो प्राचीन भारत से मिलती है।
उन्होंने यह भी कहा था कि फिल्म में कई ऐसे कास्ट्यूम देखने को मिलेंगे जिनकी आपको बिल्कुल उम्मीद नहीं होगी।
जानकारी
सुपरहीरो की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र'
रणबीर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि यह एक सुपरहीरो की कहानी होगी और वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। रणबीर ने यह भी कहा था कि अयान कभी ऐसा कोई कैरेक्टर नहीं बनाएंगे जिसमें सच्चाई न हो।
रिलीज़ डेट
क्रिसमस पर रिलीज़ होगी 'ब्रह्मास्त्र'
बता दें कि फिल्म की टीम ने प्रयागराज में स्काई शो के जरिए 'ब्रह्मास्त्र' के लोगो को अनवील किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इसके साथ भी फिल्म का पहला एनिमेटेड लुक सामने आया है। इस ग्रैंड एक्सपेरिमेंट की तस्वीरें भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं।
लोगो लॉन्च के पूरे इवेंट को मेकर्स ने धर्मा प्रोडक्शन्स के वैरिफाइड फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट किया।
फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी।
ट्विटर पोस्ट
'ब्रह्मास्त्र' का एनिमेटेड लुक
From the lens of the director himself, get ready to enter the world of #Brahmastra and welcome #AyanMukerji to the world of #Instagram too! https://t.co/E82znteS9h pic.twitter.com/Ag9k0WPHE3
— Dharma Productions (@DharmaMovies) March 4, 2019