जन्मदिन विशेष: जरीन खान ने सलमान खान संग की बॉलीवुड में शुरुआत, ऐसा रहा फिल्मी सफर
क्या है खबर?
जरीन खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 14 मई को मुंबई में जन्मी जरीन ने सलमान खान के साथ 2010 में 'वीर' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी और पहली फिल्म से ही वह लोकप्रिय हो गई थीं।
दरअसल, अभिनेत्री की तुलना कैटरीना से होने लगी थी और वह न चाहते हुए भी कैटरीना की हमशक्ल के नाम से मशहूर हो गईं।
आइए आज अभिनेत्री के फिल्मी सफर पर नजर डालते हैं।
विस्तार
अभिनेत्री नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं जरीन
जरीन जब 12वीं कक्षा में थीं तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया और फिर पिता की मौत के बाद पूरे घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई।
डॉक्टर बनने का ख्वाब देखने वाले जरीन ने आर्थिक स्थिति को देखते हुए पढ़ाई छोड़ काम की तलाश शुरू कर दी।
उस दौरान जरीन का वजन 100 किलो था और ऐसे में उन्हें काफी परेशानियां हुईं।
आखिर में कॉल सेंटर में नौकरी मिलने के बाद जरीन ने वजन घटाना शुरू किया।
विस्तार
ऐसे मिली सलमान के साथ फिल्म
जरीन का मन कुछ समय बाद एयर होस्टेस बनने का करने लगा तो वह इसकी तैयारी में जुट गईं।
आखिरी राउंड को पास करने से पहले जरीन की मुलाकात सलमान से हो गई और उनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई।
दरअसल, 'युवराज' की शूटिंग के दौरान सलमान की नजर जरीन पर पड़ी तो उन्होंने अभिनेत्री से उनके फोटो मांगे।
इसके बाद उनका ऑडिशन लिया गया और वह 'वीर' फिल्म का हिस्सा बन गईं। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
विस्तार
कैटरीना की हमशक्ल बनीं जरीन
'वीर' में जरीन को सलमान के साथ देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया। सभी ने उन्हें कैटरीना कैफ की हमशक्ल बता दिया।
ऐसे में वह अपने अभिनय से ज्यादा कैटरीना की वजह से जानी जाने लगीं।
हालांकि, जरीन को यह पसंद नहीं था और ऐसे में वह अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में जुट गईं।
जरीन 'हाउसफुल 2', 'वजह तुम हो', 'अकसर 2' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन सफल नहीं हो पाईं।
विस्तार
इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर हैं जरीन
जरीन का सिक्का जब बॉलीवुड में नहीं चला तो उन्होंने साउथ और पंजाबी इंडस्ट्री की ओर रुख किया।
इसके अलावा छोटे पर्दे पर वह 'MTV ट्रोल' शो को होस्ट करती नजर आईं।
आखिरी बार जरीन 2021 में 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' फिल्म में अंशुमन झा के साथ नजर आई थीं।
यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही जरीन फिलहाल फिल्मी पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं।